Friday, March 18, 2022
Homeसेहतघरेलू नुस्खों से दूर भगाएं गले की खराश, तुरंत मिलेगा आराम

घरेलू नुस्खों से दूर भगाएं गले की खराश, तुरंत मिलेगा आराम


गले की खराश एक सामान्य संक्रमण होता है. लेकिन खराश होने पर गले में हल्का दर्द और असहजता बनी रहती है. कई बार जलन का अहसास भी हो सकता है. यह समस्या मुख्य रूप से बदलते मौसम में परेशान करती है. इसके अतिरिक्त फ्रिज में रखी चीजों को बिना सामान्य तापमान पर लाए खाने से और बहुत ठंडा पानी पीने से भी गले में खराश की समस्या हो जाती है. इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है, यहां जानें…

गले में खराश होने पर ये समस्याएं होती हैं

  • बोलते समय गले में हल्का दर्द होना
  • आवाज में भारीपन होना
  • गले में खिचखिच होना
  • खाना निगलने में समस्या होना
  • पानी पीने में समस्या होना

बहुत प्रभावी हैं ये घरेलू नुस्खे

  • नमक के पानी से गरारे करें
  • मुलेठी को कैंडी की तरह चूसें
  • शहद का सेवन कर लाभ पाएं
  • काली मिर्च और मिश्री का सेवन करें

नमक के गरारे करने की विधि

नमक के पानी से गरारे करने पर आपको तुरंत लाभ मिलेगा. इसके लिए आपस सबसे पहले एक गिलास पानी को गुनगुना कर लें और फिर इस पानी में एक चौथाई चम्मच यानी 1/4 मात्रा में नमक डालकर मिला लें. 

मुलेठी का सेवन

मुलेठी एक शानदार आयुर्वेदिक औषधि है. गले की खराश में भी यह वैसे ही तुरंत राहत देती है, जैसे खांसी होने पर. इसलिए जब भी आपको गले में खराश की समस्या हो आप मुलेठी का छोटा-सा पीस लेकर इसे मुंह में डालें और टॉफी की तरह चूसते रहें. आपको तुरंत राहत मिलेगी और सिर्फ एक से दो दिन में गले की खराश ठीक हो जाएगी.

शहद का सेवन करें

गले की खराश को दूर करने के लिए आप शहद का सेवन करें. शहद ऐंटीबैक्टीरियल और ऐंटीइंफ्लामेट्री गुणों से भरपूर होता है. इसका सेवन करने पर आपको तुरंत गले में राहत का अनुभव होगा. इतना ध्यान रखें कि शहद को चाटकर खाने पर अधिक लाभ मिलेगा. शहद का सेवन करने के साथ ही जब भी पानी पिएं तो गुनगुना पानी उपयोग करें.

काली मिर्च और मिश्री 

काली मिर्च और मिश्री का सेवन करके आप गले की खराश की ठीक कर सकते हैं. सबसे पहले मिश्री को पीसकर उसका चूर्ण बना लें. अब बराबर मात्रा में काली मिर्च का पाउडर और पिसी हुई मिश्री मिक्स करें. इस मिक्स का सेवन आपको दिन में दो से तीन बार करना है. एक बार में एक-चौथाई चम्मच का सेवन करें और इसे खाने के 30 मिनट तक पानी ना पिएं. पहली बार में ही आपको आराम मिलेगा और आपका गला जल्दी ही ठीक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: नहीं बिगड़ेगा हाजमा, सफर पर निकलने से पहले साथ लेकर चलें ये घरेलू नुस्खा

यह भी पढ़ें: एक ही दवाई से इस तरह ठीक करें सूखी और गीली खांसी

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Ayurveda
  • DIY Tips For Sore Throat
  • gale ki kharash
  • Health
  • Home remedies for Sore Throat
  • How to treat Sore Throat
  • kharesh ke gharelu upay
  • kharesh theek karne ke upaye
  • remedies
  • Sore
  • Sore Throat
  • Sore Throat ke liye gharelu nuskhe
  • throat
  • खराश कैसे ठीक करें
  • खराश होना
  • गले की खराश
  • गले की खराश कैसे ठीक करें
  • गले की खराश ठीक करने के घरेलू नुस्खे
  • गले में जलन
  • गले में दर्द
  • गले में सूजन
Previous articleबालों में हॉट ऑयल मसाज करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां
Next articleदेश में पहली बार, सिर्फ 2 रुपये प्रति यूनिट में चार्ज कर सकेंगे अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल, जानें डिटेल्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular