Central Bank of India SO Recruitment 2022: बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) एचआरडी विभाग में 19 स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से ऑनलाइन शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मार्च 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 27 मार्च को ऑनलाइन आयोजित करेगा. जिसके लिए एडमिट कार्ड 17 मार्च 2022 को जारी किए जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों को 63,840 रुपये से लेकर 78,230 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 10 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 02 मार्च 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 17 मार्च 2022
परीक्षा तिथि – 27 मार्च 2022
वैकेंसी डिटेल्स यहां देखें
इस भर्ती अभियान के तहत आईटी, वरिष्ठ प्रबंधक के 19 पदों को भरा जाएगा. जिसमें से जनरल उम्मीदवारों के लिए 10 पद, ओबीसी के लिए 05, अनुसूचित जाति के लिए 02, एसटी के लिए 01 और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 01 पद सामिल है.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर अवेदन करने वाले उम्मीदवार को कंप्यूटर साइंस / आईटी / ईसीई या एमसीए / एमएससी में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों से 6 वर्ष का अनुभव भी मांगा गया है.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 35 वर्ष होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
चयन ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार पर आधारित होगा.
आईएएस बनने के लिए धीरज ने छोड़ी लाखों की नौकरी, किस्मत ने दिया साथ और पहले ही प्रयास में मिली सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI