Babar Azam Is A ‘Different Gravy’ Right Now In The T20 World Cup, Says Graeme Swann
दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने भारत पर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की। इस बारे में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्वान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की तारीफ की है, जिन्होंने ने भारत के खिलाफ 152 रनों की साझेदारी करके टीम को बेहतरी जीत दिलाई।
इस मैच में रिजवान ने 55 गेंदों पर 79 रन बनाए तो कप्तान बाबर आजम ने 52 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। स्वान ने कहा, “कप्तान बाबर आजम बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी देखकर मैं काफी खुश हूं।”
T20WC : कप्तान विराट कोहली के कायल हुए पाकिस्तानी, मेंटॉर धोनी की भी जमकर हो रही है तारीफ
स्वान ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के बारे में बताया कि पावरप्ले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अच्छी गेंदबाजी की। उनके द्वारा भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल को जल्दी आउट किए जाने से पाकिस्तान ने मैच को अपने पक्ष में कर लिया।