ब्लूमबर्ग से बात करते हुए FTX के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि हम FTX गेमिंग लॉन्च कर रहे हैं, क्योंकि क्रिप्टो के लिए इसका इस्तेमाल काफी रोमांचक है। दुनिया में दो अरब से ज्यादा गेमर्स हैं, जिन्होंने खेलकर डिजिटल आइटम्स जुटाए हैं और अब वो उनके ओनर भी हो सकते हैं।
पिछले साल नवंबर में FTX ने ऐलान किया था कि वह लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और सोलाना वेंचर्स के साथ क्रिप्टो गेमिंग प्रोजेक्ट्स में 100 मिलियन डॉलर (लगभग 750 करोड़ रुपये) निवेश करेगी। लाइटस्पीड से जुड़ी रहीं एमी वू ने हाल में FTX के नए 2 बिलियन डॉलर (लगभग 14,980 करोड़ रुपये) के Web3 वेंचर फंड को लीड करने के लिए इस क्रिप्टो एक्सचेंज में जॉइन किया है। एमी वू ने ही एक वाइट-लेबल सॉल्यूशन पर जोर दिया था, ताकि गेम पब्लिशर्स के लिए विभिन्न क्रिप्टो कॉम्पोनेंट्स को इंटीग्रेट किया जा सके।
तब उन्होंने कहा था कि हम दुनिया की सबसे बड़ी गेमिंग कंपनियों के लिए वाइट-लेबल दे सकते हैं। खबरों के मुताबिक, FTX गेमिंग और इसके क्रिप्टो सर्विस प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग वैसी ही लगती है, जैसा जिक्र एमी वू ने किया था।
अब जब FTX और दूसरे प्रमुख क्रिप्टो प्लेयर्स ने क्रिप्टो और NFT को अपने प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट करने के वादे के साथ गेमर्स को लुभाने की कोशिश की है, तब भी उतनी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं आई है। पहले भी कई कंपनियों की ऐसी योजना परवान नहीं चढ़ सकी है। उदाहरण के तौर पर फ्रांसीसी गेम मेकर यूबीसॉफ्ट (Ubisoft) के यूबीसॉफ्ट क्वार्ट्ज (Ubisoft Quartz) लॉन्च करने की योजना की पिछले साल काफी आलोचना की गई थी। बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि FTX गेमिंग को कैसा रेस्पॉन्स मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।