Wednesday, March 9, 2022
Homeगैजेटगेम पब्लिशर्स के बीच Crypto को बढ़ावा देने के लिए FTX लेकर...

गेम पब्लिशर्स के बीच Crypto को बढ़ावा देने के लिए FTX लेकर आ रहा नई सर्विस


गेमिंग की दुनिया में डिजिटल करेंसी, ब्लॉकचेन टेक्‍नॉलजी और नॉन फंजिबल टोकन्‍स (NFT) को प्रोत्साहित करने के लिए क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) एक नई डिवीजन शुरू कर रहा है। FTX गेमिंग नाम का यह क्रिप्‍टो सर्विस प्‍लेटफॉर्म गेमिंग कंपनियों को टोकन क्रिएट करने और कस्‍टमर्स को NFT के लिए सपोर्ट देने का काम करेगा। कंपनी ने इससे जुड़ीं जॉब भी निकाली हैं। फरवरी की शुरुआत से पोस्ट किए गए FTX गेमिंग के जॉब विज्ञापनों से पता चलता है कि नई डिवीजन सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को एक रिमोट टीम बनाने पर काम कर रही है, जो ब्लॉकचेन इंटीग्रेशन में पार्टनर कंपनियों की मदद करेंगे।

ब्‍लूमबर्ग से बात करते हुए FTX के स्‍पोक्‍सपर्सन ने कहा कि हम FTX गेमिंग लॉन्च कर रहे हैं, क्योंकि क्रिप्टो के लिए इसका इस्‍तेमाल काफी रोमांचक है। दुनिया में दो अरब से ज्‍यादा गेमर्स हैं, जिन्होंने खेलकर डिजिटल आइटम्‍स जुटाए हैं और अब वो उनके ओनर भी हो सकते हैं। 

पिछले साल नवंबर में FTX ने ऐलान किया था कि वह लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और सोलाना वेंचर्स के साथ क्रिप्टो गेमिंग प्रोजेक्ट्स में 100 मिलियन डॉलर (लगभग 750 करोड़ रुपये) निवेश करेगी। लाइटस्पीड से जुड़ी रहीं एमी वू ने हाल में FTX के नए 2 बिलियन डॉलर (लगभग 14,980 करोड़ रुपये) के Web3 वेंचर फंड को लीड करने के लिए इस क्रिप्टो एक्सचेंज में जॉइन किया है। एमी वू ने ही एक वाइट-लेबल सॉल्‍यूशन पर जोर दिया था, ताकि गेम पब्लिशर्स के लिए विभिन्न क्रिप्टो कॉम्‍पोनेंट्स को इंटीग्रेट किया जा सके। 

तब उन्‍होंने कहा था कि हम दुनिया की सबसे बड़ी गेमिंग कंपनियों के लिए वाइट-लेबल दे सकते हैं। खबरों के मुताबिक, FTX गेमिंग और इसके क्रिप्टो सर्विस प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग वैसी ही लगती है, जैसा जिक्र एमी वू ने किया था। 

अब जब FTX और दूसरे प्रमुख क्रिप्टो प्‍लेयर्स ने क्रिप्टो और NFT को अपने प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट करने के वादे के साथ गेमर्स को लुभाने की कोशिश की है, तब भी उतनी अच्‍छी प्रतिक्रिया नहीं आई है। पहले भी कई कंपनियों की ऐसी योजना परवान नहीं चढ़ सकी है। उदाहरण के तौर पर फ्रांसीसी गेम मेकर यूबीसॉफ्ट (Ubisoft) के यूबीसॉफ्ट क्वार्ट्ज (Ubisoft Quartz) लॉन्च करने की योजना की पिछले साल काफी आलोचना की गई थी। बहरहाल, यह देखना दिलचस्‍प होगा कि FTX गेमिंग को कैसा रेस्‍पॉन्‍स मिलता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • blockchain technology
  • crypto
  • digital currency
  • ftx
  • ftx gaming
  • ftx new service
  • nft
  • एनएफटी
  • एफटीएक्‍स
  • एफटीएक्‍स गेमिंग
  • एफटीएक्‍स नई सर्विस
  • क्रिप्टो
  • डिजिटल करेंसी
  • ब्‍लॉकचेन टेक्‍नॉलजी
Previous articleक्या है मांगलिक दोष? कोई कैसे बन जाता है मांगलिक, जानिए शादी पर इसका प्रभाव
Next article7 लाख रुपए वाली Triumph Trident 660 बाइक में है ये खराबी, कंपनी ने रिकॉल किया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

सबसे ज्यादा कैमरे – Experimental Phones W Most Cameras – Light L16, Nokia Random Facts – TEF Ep 160

दिव्या अग्रवाल से ब्रेकअप के बाद वरुण सूद ने कहा- घर जा रहा हूं, शेयर की पहली फोटो