The Game Awards के दौरान Google ने 2022 में विंडोज़ पर Google Play गेम्स की झलक दिखाई। गूगल का यह कदम एंड्रॉयड से विंडोज पीसी के लिए सबसे बड़े गेमिंग इकोसिस्टम को लेकर आएगा। यह प्लेयर्स को अपने डेस्कटॉप से सैकड़ों एंड्रॉयड टाइटल एक्सेस करने की परमिशन देगा।
एंड्रॉयड और Google Play पर गेम के Google के प्रोडक्ट डायरेक्टर ग्रेग हार्टरेल ने The Verge के हवाले से कहा, “2022 में शुरू होकर, खिलाड़ी अपने पसंदीदा Google Play गेम्स को और अधिक डिवासेज पर एक्सपीरियंस कर सकेंगे: एक फोन, टैबलेट, क्रोमबुक और जल्द ही विंडोज़ पीसी के बीच बिना किसी रुकावट के स्विच कर सकेंगे।”
हार्टरेल ने कहा, “यह गूगल निर्मित प्रोडक्ट अधिक लैपटॉप और डेस्कटॉप के लिए Google Play गेम्स का बेस्ट लेकर आएगा और हम प्लेयर्स के लिए अपने पसंदीदा एंड्रॉयड गेम्स का और भी अधिक आनंद लेने के लिए अपने प्लैटफॉर्म का विस्तार करने के लिए रोमांचित हैं।”
इसके अतिरिक्त एक Google प्रवक्ता ने The Verge को बताया कि कंपनी ने इस ऐप को अपने दम पर बनाया है, जिसका अर्थ है कि कंपनी के प्रयास Microsoft और BlueStacks सहित अन्य फर्मों पर निर्भर नहीं हैं।
ये नई ऐप खिलाड़ियों को फोन, टैबलेट या क्रोमबुक पर खेलने के बाद डेस्कटॉप पीसी पर गेम रिज्यूम करने देगा। हालाँकि विंडोज पर एंड्रॉइड ऐप को मैच करने के लिए गूगल जो तकनीक इस्तमाल कर रही है उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।