Tuesday, February 15, 2022
Homeटेक्नोलॉजीगेमिंग के दीवानों के लिए आ गया एक और नया फोन, 18GB...

गेमिंग के दीवानों के लिए आ गया एक और नया फोन, 18GB रैम के साथ जानिए कितना पावरफुल हैं


Rog Phone 5S, 5S Pro Features: आसुस ने भारत में बिल्कुल नए ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी ROG स्मार्टफोन सीरीज का विस्तार किया है. इन्हें “भविष्य से हथियार” कहते हुए, कंपनी ने नए गेमिंग फोन लॉन्च किए, जिसमें दावा किया गया था कि यह सेगमेंट में सबसे फास्ट है. कैसे? नए ROG डिवाइस 3GHz चिपसेट, 18GB तक LPDDR5 रैम और साथ ही 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आते हैं.

डिस्प्ले
दोनों फोन्स में 6.78-इंच सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ 20.4:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 2448 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आते हैं. डिस्प्ले 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 360 Hz नेटिव टच-सैंपलिंग रेट का वादा करता है. शीर्ष पर एक कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस है और साथ ही एचडीआर 10 और एचडीआर 10+ का सपोर्ट भी है.

बैटरी और प्रोसेसर
फोन में 5nm, 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एक क्वालकॉम एड्रेनो 660 GPU के साथ 3.0 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ चिपसेट दिया गया है. ये आउट-ऑफ-द-बॉक्स ROG UI के साथ Android 11 पर काम करते हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई  है, जो 65W तक ROG हाइपरचार्ज सपोर्ट के साथ आती है.

कैमरा
कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई डायरेक्ट, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं.

कीमत
आसुस ने ROG Phone 5s को 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. बेस प्राइस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट के लिए है. एक स्टेप-अप ऑप्शन 57,999 रुपये में उपलब्ध है और यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. फोन दो कलर ऑप्शन- स्टॉर्म व्हाइट और फैंटम ब्लैक में उपलब्ध होगा.
दूसरी ओर, ROG Phone 5s Pro सिंगल मेमोरी और सिंगल कलर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा. डिवाइस एक फैंटम ब्लैक कलर में आएगी और 79,999 रुपये की कीमत होगी जिसमें 18GB रैम और 512GB स्टोरेज होगी. दोनों फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होंगे.

यह भी पढ़ें: WhatsApp Android यूजर्स के लिए ला रहा नया फीचर, आसान बना देगा चैटिंग

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud: भूलकर भी न करें इस फर्जी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड, खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट



Source link

  • Tags
  • 18GB RAM phone
  • 18जीबी रैम फोन
  • Asus ROG Phone 5s specs
  • best gaming Phone
  • best gaming phone in india
  • Rog Phone 5S
  • ROG Phone 5s features
  • ROG Phone 5s gaming features
  • Rog Phone 5S Price
  • Rog Phone 5S Pro
  • Rog Phone 5S Pro Price
  • आरओजी फोन 5एस गेमिंग फीचर
  • आरओजी फोन 5एस प्रो मूल्य
  • आरओजी फोन 5एस फीचर
  • आसुस आरओजी फोन 5एस स्पेक्स
  • बेस्ट गेमिंग फोन
  • भारत में बेस्ट गेमिंग फोन
  • रोग फोन 5एस
  • रोग फोन 5एस प्रो
  • रोग फोन 5एस प्रो मूल्य
  • रोग फोन 5एस मूल्य
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular