Friday, April 22, 2022
Homeटेक्नोलॉजीगेमिंग के दीवानों के लिए अच्छी खबर, मेटा अगले साल तक वीआर...

गेमिंग के दीवानों के लिए अच्छी खबर, मेटा अगले साल तक वीआर प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करेगा कई गेम्स


सोशल मीडिया की दुनिया में क्रांति ला चुका फेसबुक (मेटा) अब तकनीक और गेमिंग की दुनिया में क्रांति लाने की तैयारी कर रहा है. मेटा अपने मेटावर्स प्रोग्राम पर तेजी के साथ तो काम कर ही रहा है. साथ ही कंपनी अब गेमिंग की दुनिया में भी अपना दबदबा कायम करना चाहती है. इसी कड़ी में कंपनी ने पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि भविष्य में कंपनी किन-किन मेटा गेम्स पर काम कर रही है.

इन गेम्स पर चल रहा काम

मेटा ने जो जानकारी शेयर की है, उसके मुताबिक, कंपनी कई गेम्स पर इस साल काम कर रही है. उनमें प्रमुख इस प्रकार हैं.

1. बोनेलैब

कंपनी का दावा है कि यह गेम इस साल के अंत में रिलीज हो जाएगा. यह बहुत ही मशहूर वीआर गेम बोनवर्क्स के सक्सेसर के रूप में बाजार में आएगा। यह क्वेस्ट 2 और पीसी वीआर दोनों पर मिलेगा.

2 अमंग अस

रिपोर्ट की मानें ते मेटा बेहद लोकप्रिय ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम का वीआर वर्जन 2022 के अंत तक लॉन्च कर सकती है. VR वर्जन इनरस्लोथ, रोबोट टेडी और शेल गेम्स के संग मिलकर तैयार किया जाएगा.

3. घोस्टबस्टर्स

घोस्टबस्टर्स काफी पॉपुलर गेम रहा है. मेटा इसके वीआर वर्जन पर तेजी से काम कर रही है और इसे भी 2022 के अंत या 2023 के पहले महीने में लॉन्च करने की तैयारी है. मेटा घोस्टबस्टर्स वीआर वर्जन में आपको सिंगल के साथ-साथ मल्टीप्लेयर गेमिंग का मौका भी देगा.

4. द वॉकिंग डेड: सेंट्स एंड सिनर्स

द वॉकिंग डेड: सेंट्स एंड सिनर्स को 2 साल पहले लॉन्च किया गया था. मेटा इसके वीआर वर्जन पर भी काम कर रही है. वीआर वर्जन में इसे पहले की तुलना में ज्यादा खतरनाक बनाया जाएगा.

5. रेसिडेंट ईविल 4

इस गेम को आर्मेचर स्टूडियो, ओकुलस स्टूडियोज और कैपकॉम मिलकर मेटा के वीआर वर्जन के लिए तैयार कर रही है.

ये भी पढ़ें

मोटोरोला बाजार में उतारेगा एक और मिड रेंज धांसू फोन, जानिए कब होगा लॉन्च और क्या होंगे फीचर्स

Explained: सावधान! इस तरह हैक होता है आपके ईमेल, स्मार्टफोन, बैंकिंग, कंप्यूटर और सोशल मीडिया का पासवर्ड



Source link

  • Tags
  • Faebook
  • Games
  • meta
  • meta games meta VR Games
  • meta new announcement
  • Meta News
  • Meta Working on these games
  • technology
  • what is meta
  • गेम्स
  • टेक्नोलॉजी
  • फेसबुक
  • मेट गेम्स
  • मेटा
  • मेटा कर रही इन गेम्स पर काम
  • मेटा की घोषणा
  • मेटा क्या है
  • मेटा न्यूज
  • मेटा पर गेम्स
  • मेटा वीआर गेम्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular