Gizmochina की रिपोर्ट कहती है कि Bauhutte इलेक्ट्रिक गेमिंग बेड की जापान में कीमत 57,000 येन (लगभग 35,000 रुपये) है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इसे Amazon जापान के जरिए खरीदा जा सकता है। खबर लिखते समय तक यह इलेक्ट्रिक गेमिंग बेड वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं था।
रिपोर्ट बताती है कि यह इलेक्ट्रिक गेमिंग बेड Bauhutte का पहला गेमिंग प्रोडक्ट नहीं है, बल्कि इस साल की शुरुआत में कंपनी ने गेमर्स के लिए हीटिंग फंक्शन वाला हैंड मसाजर भी लॉन्च किया था।
खासियतों की बात करें, तो Bauhutte BGB-100FA इलेक्ट्रिक गेमिंग बेड दो मोटर्स के साथ आता है। शरीर के ऊपरी हिस्से को आरामदायक पोजीशन पर रखने के लिए बेड के आधे हिस्से को 60 डिग्री तक उठाया जा सकता है। इसके अलावा पैरों को आराम देने के लिए निचले हिस्से को 35 डिग्री के कोण पर भी सेट किया जा सकता है। इसका 94 (W) x199 (L) x 13.8~28.5 (H) cm है, और यह 200 किलोग्राम तक का वज़न उठा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।