GATE Admit Card 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर गेट 2022 प्रवेश पत्र (GATE Admit Card 2022) को आज यानी 7 जनवरी 2022 को जारी होने वाला था, लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया है. अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अधिसूचना के अनुसार, गेट 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख को घोषित जल्द कर दी जाएगी. संस्थान ने इस तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब तक संस्थान ने प्रवेश पत्र को जारी करने की नई तारीखों का भी एलान नहीं किया है. हालांकि, प्रवेश पत्र को जारी किए जाने के बाद छात्र इसे आईआईटी खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in से डाउनलोड कर पाएंगे.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर, GATE 2022 का संचालन निकाय, पहले GATE 2022 एडमिट कार्ड 4 जनवरी, 2022 को जारी करने वाला था, लेकिन तारीखों को 7 जनवरी, 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया.
GATE Admit Card 2022: परीक्षा तय समय पर होगी
आईआईटी खड़गपुर ने GATE 2022 की परीक्षा की तारीखों में कोई भी बदलाव नहीं किया है. परीक्षा फरवरी महीने में क्रमश: 5, 6, 12 और 13 तारीख को आयोजित की जाएगी. यह दो पाली में संपन्न होगी. पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली 2.30 बजे से लेकर शाम 7.30 बजे तक. वहीं, परीक्षा के परिणाम 17 मार्च 2022 को जारी किए जाएंगे. अधिक जानकारी और नए अपडेट के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें.
GATE Admit Card 2022: को कैसे डाउनलोड कर सकेंगे?
प्रवेश पत्र के जारी हो जाने के बाद छात्र नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
1.सबसे पहले उम्मीदवार GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाएं.
2.अब होम पेज पर दिखाई दे रहे GATE Admit Card 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
3.अब आपके सामने की स्क्रीन पर प्रवेश पत्र पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा.
4. इस चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें.
10वीं पास के लिए भारतीय सेना में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, होगी अच्छी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI