File photo of Indian player Mithali Raj
Highlights
- चौथे वनडे में हार के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज गेंदबाजों के प्रदर्शन से
- आईसीसी महिला विश्व कप से पहले गेंदबाजी सबसे बड़ी चिंता: मिताली राज
- इस पूरे दौरे में अपनी लाइन व लेंथ में निरंतरता बनाये रखने में विफल रहे: मिताली राज
भारतीय कप्तान मिताली राज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 63 रन से हार के बाद गेंदबाजों के प्रदर्शन से नाराज नजर आयीं। मिताली ने स्वीकार किया कि आईसीसी महिला विश्व कप से पहले गेंदबाजी उनके लिये सबसे बड़ी चिंता है। भारतीय गेंदबाजों ने पूरी सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
मिताली ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम तेज और स्पिन आक्रमण को लेकर कुछ संयोजन आजमाने की कोशिश कर रहे हैं। गेंदबाजी आक्रमण विश्व कप से पहले चिंता का विषय है।’’ मिताली ने स्वीकार किया कि गेंदबाज इस पूरे दौरे में अपनी लाइन व लेंथ में निरंतरता बनाये रखने में विफल रहे। उन्होंने कहा, ‘‘हम इन खुले और हवादार मैदानों में परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा रहे हैं। हमारी गेंदबाजी में निरंतरता का अभाव रहा। मैं बल्लेबाजी करते समय ऋचा (घोष) के शॉट देख रही थी। वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।’’
वहीं, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन टीम के एक और दबदबे वाले प्रदर्शन से खुश थी। डिवाइन ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने एक और संपूर्ण प्रदर्शन किया। हमने अपने दृढ़ इरादे दिखाये। मुझे इस टीम पर पूरा विश्वास है। पिछले दो वर्षों में इन लड़कियों जिस तरह से खुद को तैयार किया था उसे देखते हुए परिणाम हमारे अनुकूल नहीं आ रहे थे लेकिन अब यह बदलाव देखकर अच्छा लग रहा है।’’ बता दें कि चौथे मैच में जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है।