Google अपने कई ऐप्स और सर्विस पर Google लेंस सर्विस को इंटीग्रेट कर रहा है। कंपनी ने इसे पहले ही Google ऐप, Android और iOS के लिए क्रोम ऐप आदि में इंटीग्रेट कर दिया है. यह सुविधा अंततः लिमिटेड कार्यक्षमता के साथ Google क्रोम डेस्कटॉप पर आ गई और अब, कंपनी ने क्रोम ब्राउजर के लिए Google लेंस को नई सुविधाओं के साथ अपडेट किया है. नए फीचर्स क्रोम को एक फोटो को रिवर्स सर्च करने, टेक्स्ट निकालने और उन्हें कई भाषाओं में ट्रांसलेट करने की क्षमता देते हैं.
आश्चर्य है कि नए Google लेंस फीचर कहां मिलेंगे और उनका इस्तेमाल कैसे करें, इसके लिए हमारे स्टेप बाइ स्टेप गाइड का पालन करें. पहले अपने डेस्कटॉप पर क्रोम वेब ब्राउजर का नया वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल करें। इसके लिए, ऊपर राइट कॉर्नर में तीन-डॉट्स पर टैप करें और नए वर्जन के लिए चेक करने और ब्राउजर को अपडेट करने के लिए अबाउट सिलेक्ट करें.
क्रोम अपडेट होने के बाद फॉलो करें ये स्टेप
- सबसे पहले, कोई भी वेबसाइट खोलें और इमेज वाले वेब पेज पर नेविगेट करें.
- उस पर राइट-क्लिक करें और Google लेंस का उपयोग करके सर्च फोटो सिलेक्ट करें.
- यह आपको ऑटोमेटिक गूगल लेंस पे पर रीडायरेक्ट कर देगा.
- पेज पर, आप ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं — सर्च, टेक्स्ट और ट्रांसलेट.
- टेक्स्ट चुनें, अगर आप इमेज से टेक्स्ट निकालना चाहते हैं.
- यदि आप फोटो में टेक्स्ट का ट्रांसलेट करना चाहते हैं, तो ट्रांसलेट सिलेक्ट करें.
- रिवर्स इमेज सर्च रन करने के लिए सर्च सिलेक्ट करें.
यह भी पढ़ें: भारत में इस दिन लॉन्च होगा ये फास्ट स्मार्टफोन, 150 वाट के चार्जर के साथ मिल सकते हैं ये फीचर
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M53 के भारत में लॉन्च की तारीख फाइनल, जानिए कब और किन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च