गूगल मैप (Google Map) का इस्तेमाल ट्रैवल के लिए खूब होता है. कैब ड्राइवर से लेकर आम आदमी तक, अधिकतर नई और अनजान जगह पर जाने के लिए गूगल मैप के नेविगेशन का यूज करते हैं. ये लोगों को रास्ता भटकने से बचाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ऐप से आप घर बैठे पैसा भी कमा सकते हैं. आपको सुनकर शायद भरोसा न हो, लेकिन यह सच है. इस फीचर के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. आज हम आपको विस्तार से बताएंगे कि कैसे आप गूगल मैप से लोकेशन (Location) ट्रैक करने के साथ ही कमाई (Earn Money) भी कर सकते हैं.
इस तरह कर सकते हैं कमाई
आपने गूगल मैप पर कई बिजनेस सेंटर देखे होंगे. दरअसल कोई भी कंपनी जब गूगल पर खुद को लिस्ट करती है तो उसका वेरिफिकेशन जरूरी होता है. वेरिफिकेशन के लिए रिव्यू जरूरी होता है. बस यहीं से आपकी कमाई का ऑप्शन खुलता है. आपको गूगल मैप पर पहले ऐसे बिजनेस की तलाश करनी होगी जो वेरिफाइड नहीं हैं. इसके बाद आप उन बिजनेस मालिकों को एक मेल करें और बताएं कि आप कैसे उनकी मदद वेरिफिकेशन में कर सकते हैं. आप अपने रिव्यू के साथ दूसरों से भी रिव्यू करा सकते हैं. इसके बदले में आप उनसे डील कर सकते हैं और कुछ चार्ज ले सकते हैं.
गूगल मैप्स में जुड़ा नया फीचर
गूगल ने कुछ दिन पहले ही मैप में प्लस कोड नाम से एक नया फीचर जोड़ा है. इसकी मदद से गूगल मैप का यूजर अपने घर का डिजिटल एड्रेस तैयार कर सकेगा. इस डिजिटल एड्रेस की मदद से कोई भी आपके घर की सटीक लोकेशन पर पहुंच सकेगा.
ये भी पढ़ें
कम दाम और ज्यादा स्पीड वाले ब्रॉडबैंड की है तलाश तो ये हैं 500 रुपये से कम में बेस्ट ऑप्शन
एमेजॉन पर iQOO 9 को प्रीबुक कराने पर मिल रहा है 11 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट!