गूगल मैप्स दुनिया भर में सबसे पॉपुलर नेविगेशन ऐप में से एक है. रोजाना लाखों लोग इस ऐप का इस्तेमाल डेली परपज के लिए करते हैं. यहां तक कि ज्यादातर कंपनियां जो प्रॉडक्ट डिलीवरी पर भरोसा करती हैं, अपने व्यवसाय को चालू रखने के लिए प्लेटफॉर्म पर भरोसा करती हैं, लेकिन कभी-कभी, यदि कोई पता गलत है या इसे कहीं और ट्रांसफर कर दिया गया है, तो यूजर्स को प्लेटफ़ॉर्म पर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यह लोकेशन के ऑनर के लिए स्थिति काफी परेशानी भरी हो सकती है.
ऐसे इश्यू को हल करने के लिए, Google यूजर्स को मैप में सार्वजनिक रूप से एड्रेस जोड़ने या एडिट करने की सुविधा देता है. एड मेलिंग एड्रेस, तय करें कि पैकेज कहां डिलीवर किए जाएंगे, या पिन पिन लोकेशन एडजस्ट करें. Google मैप पर किसी क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी को बेहतर बनाने के लिए, संगठन या सरकारें भौगोलिक डेटा अपलोड टूल के माध्यम से कई पते ठीक कर सकती हैं.
How to fix wrong address on Google Maps via PC
- सबसे पहले वेब ब्राउजर में गूगल मैप ओपन करें.
- अब सर्च बार में एडेस सर्च करें.
- पेज के लेफ्ट साइड में लोकेशन सेक्शन में, एक एडिप पर क्लिक करके नीचे स्क्रॉल करें.
- अब आपके सामने 2 ऑप्शन आ जाएंगे. चेंज ने और अन्य डिटेल ऑप्शन.
- अब एड्रेस में सही डिटेल्स डालें.
- अब पोस्ट पर क्लिक कर दें.
How to fix wrong address on Google Maps via Apple iPhone or Android smartphone
- सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप ऐप ओपन करें.
- अब सर्च बार में एडेस सर्च करें.
- अब लोकेशन के नाम पर टैप करें और स्वाइप अप करें.
- अब सजेस्ट एंड एडिट पर टैप करें.
- अब आपके सामने 2 ऑप्शन आ जाएंगे. चेंज नेम और अन्य डिटेल.
- अब लोकेशन एड्रेस में सही डिटेल्स डालें.
- अब पोस्ट पर क्लिक कर दें.
यह भी पढ़ें: रीयलमी ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन, 6.5 इंच की डिस्प्ले और 4 कैमरे समेत मिलेंगे ये फीचर
यह भी पढ़ें: Redmi Note 11 Pro सीरीज़ के दो धांसू फोन लॉन्च, 108MP कैमरा और 67W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स