Saturday, April 2, 2022
Homeटेक्नोलॉजीगूगल मीट पर इसी महीने रिलीज होगा इन-मीटिंग इमोजी फीचर, कई और...

गूगल मीट पर इसी महीने रिलीज होगा इन-मीटिंग इमोजी फीचर, कई और फीचर्स जोड़ने की तैयारी


गूगल अपने वर्कस्पेस प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने के लिए लगातार कई अपडेट कर रहा है. उसने इस कड़ी में अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स भी जोड़े हैं. अब खबर आ रही है कि गूगल की तरफ से जल्द ही गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर इन-मीटिंग इमोजी रिएक्शन फीचर्स को जोड़ा जाएगा. इस फीचर पर काफी समय से काम चल रहा है. बताया गया है कि यह फीचर इस महीने में रिलीज कर दिया जाएगा.

क्या है यह फीचर

इस फीचर के तहत आपको गूगल मीट पर किसी भी मीटिंग या किसी भी दोस्त से नॉर्मल कॉल के दौरान इमोजी के जरिए रिएक्शन देने का मौका मिलेगा. मान लीजिए आपको किसी का काम अच्छा लगा या बात अच्छी लगी तो आप उसे क्लैपिंग या थम्स-अप का इमोजी उसी वक्त उस ग्रुप पर सेंड कर सकते हैं. फीचर के तहत हार्ट, स्माइली और कई दूसरे इमोजी के ऑप्शन भी मिलेंगे. अपनी फीलिंग को आप बिना अनम्यूट किए भी दूसरे सदस्यों तक पहुंचा सकेंगे.

कुछ और फीचर जो नए अपडेट में मिलेंगे

इमोजी फीचर के अलावा भी गूगल मीट में कई और फीचर आपको इस महीने मिल सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल इस प्लेटफॉर्म पर पिक्चर-इन-पिक्चर मोड देने की भी तैयारी कर रहा है. इसमें आप एक्टिव मीट टैब पर न होकर भी यह देख सकते हैं कि अभी कौन बोल रहा है. यह फीचर आपको क्रोम ब्राउजर में मिलेगा. इसके अलावा आप कुछ और काम मसलन किसी दूसरी शीट या स्लाइड पर काम करते हुए भी मीट पर चल रही मीटिंग के लोगों को देख सकते हैं. भविष्य में आपको गूगल मीट को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करने की सुविधा भी मिल सकती है. यही नहीं कंपनी गूगल मीट पर इस साल के अंत तक एंड-टु-एंड इन्क्रिप्शन फीचर जोड़ने की भी तैयारी कर रही है.

 ये भी पढ़ें

इंस्टाग्राम पर एक साथ आए कई नए फीचर्स, अब एक क्लिक पर दोस्तों संग शेयर कर सकेंगे पोस्ट

ट्विटर पर पुराने ट्वीट को कर सकेंगे एडिट, जल्द लॉन्च होगा नया फीचर



Source link

  • Tags
  • Apple
  • google meet
  • google meet new features
  • google meet update
  • iPhone
  • online calling app
  • online meeting
  • online meeting app
  • smartphone
  • technology
  • zoom meeting
  • आईफोन
  • ऐप्पल
  • ऑनलाइन कॉलिंग ऐप
  • ऑनलाइन मीटिंग
  • ऑनलाइन मीटिंग ऐप
  • गूगल मीट
  • गूगल मीट अपडेट
  • गूगल मीट के नए फीचर्स
  • जूम मीटिंग
  • टेक्नोलॉजी
  • स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular