Monday, February 28, 2022
Homeटेक्नोलॉजीगूगल प्ले पास भारत में लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और क्या...

गूगल प्ले पास भारत में लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स


गूगल प्ले पास अब भारत में उपलब्ध है और इस सप्ताह के आखिर में देश में एंड्रॉयड फोन के लिए रोल आउट करना शुरू कर देगा. यह सर्विस जो 2019 में यूएस में लॉन्च हुई थी, यह यूजर्स को मंथली और सालाना सबस्क्रिप्शन के लिए बिना किसी विज्ञापन या इन-ऐप खरीदारी के 1000 से अधिक ऐप या गेम तक पहुंच प्रदान करेगा. प्ले पास सबस्क्रिप्शन वर्तमान में 90 देशों में उपलब्ध है. ऐप्पल की एक समान सर्विस है, लेकिन केवल ऐप्पल आर्केड नामक गेम के लिए जो यूजर्स को चुनिंदा क्यूरेटेड गेम्स तक पहुंच प्रदान करती है.

Google Play Pass एक महीने के फ्री टेस्ट के साथ आएगा और मेंबरशिप 99 रुपये प्रति माह से शुरू होगी. Apple आर्केड की कीमत भी मंथली इतनी ही है, लेकिन गूगल यूजर्स पूरे साल के लिए 899 रुपये का भुगतान भी कर सकते हैं. Google भारतीय यूजर्स को प्रीपेड मासिक ऑप्शन के साथ जाने दे रहा है, जिसकी कीमत 109 रुपये होगी. अमेरिका में, सदस्यता की लागत $ 4.99 प्रति माह है.

गूगल पास में क्या मिलेगा
Google Play Pass 59 देशों के डेवलपर्स से 41 कैटेगरी में 1000 से ज्यादा टाइटल का एक क्यूरेटेड कलेक्शन पेश करेगा. यह एक मंथली सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जिसकी कीमत 99 रुपये प्रति माह है. जब कोई यूजर इस लिस्ट के ऐप्स को एक्सेस करता है, तो ऐप बिना किसी विज्ञापन या इन-ऐप खरीदारी ऑप्शन के उपयोग करने के लिए स्वतंत्र होगा. Google फैमिली ग्रुप के सदस्य Play Pass सदस्यता को परिवार के मैक्सिम पांच अन्य सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं.

सर्च दिग्गज ने कहा कि यह प्ले पास पर नए ऐप सुनिश्चित करने के लिए “हर महीने नए गेम और ऐप जोड़ने के लिए वैश्विक और स्थानीय डेवलपर्स के साथ काम करना जारी रखेगा”. Play Pass के कुछ टाइटल में प्रसिद्ध गेम जैसे जंगल एडवेंचर्स, वर्ल्ड क्रिकेट बैटल 2 और मॉन्यूमेंट वैली, यूटर, यूनिट कन्वर्टर और ऑडियोलैब, फोटो स्टूडियो प्रो, किंगडम रश फ्रंटियर्स टीडी आदि शामिल हैं.

एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर कैसे पाएं प्ले पास

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें.
  • अब टॉप राइट में आ रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
  • अब प्ले पास के लिए सर्च करें. इसके बाद उसपर टैप करें और स्क्रीन पर आ रहे ऑप्शन फॉलो करें.
  • ध्यान रखें कि सब्सक्रिप्शन सर्विस का उपयोग करने के लिए यूजर्स को Android वर्जन 4.4 और Google Play Store ऐप वर्जन 16.6.25 और इसके बाद के वर्जन पर होना चाहिए. सर्विस शुरू करने के लिए आपको अपने Google अकाउंट में “एक वैलिड पेमेंट मैथड” भी जोड़ना होगा.

यह भी पढ़ें: व्हाट्सऐप पर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भेजने के लिए ऐसे बनाएं स्टीकर, ये है पूरा प्रोसेस

यह भी पढ़ें: जीमेल को भी दे सकते हैं आउटलुक वाला लुक, बस फॉलो करें ये ट्रिक



Source link

  • Tags
  • Google Play
  • Google Play Pass
  • google play pass apk download
  • google play pass cancel
  • google play pass download
  • Google Play Pass Features
  • google play pass free
  • google play pass games
  • google play pass hack
  • google play pass india
  • Google Play Pass Launched in India
  • Google Play Pass Subscription
  • Google Play Pass Subscription Price
  • what is google play pass
  • गूगल प्ले
  • गूगल प्ले क्या है पास
  • गूगल प्ले पास
  • गूगल प्ले पास एपीके डाउनलोड
  • गूगल प्ले पास गेम
  • गूगल प्ले पास डाउनलोड
  • गूगल प्ले पास फ्री
  • गूगल प्ले पास भारत
  • गूगल प्ले पास भारत में लॉन्च
  • गूगल प्ले पास रद्द
  • गूगल प्ले पास सदस्यता
  • गूगल प्ले पास सदस्यता मूल्य
  • गूगल प्ले पास सुविधाएँ
  • गूगल प्ले पास हैक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular