UPI Payment Down: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI), इंस्टेंट पेमेंट गेटवे, जिसका संचालन नेशनल पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (NPCI) के पास है, एक घंटे से अधिक समय से अनुपलब्ध है. यूपीआई सर्वर डाउन होने के बाद से, कई यूजर्स सोशल मीडिया पर रिपोर्ट करने लगे कि यूपीआई सर्वर डाउन है और वे डिजिटल वॉलेट या Google पे, फोन पे और पेटीएम जैसी ऑनलाइन भुगतान सर्विस का उपयोग करके कोई भी लेनदेन करने में असमर्थ हैं। कई उपयोगकर्ता सोच में पड़ गए कि क्या वास्तव में यूपीआई के साथ कुछ समस्या थी या यह उनकी ओर से केवल एक समस्या थी.
कुछ यूजर्स ने अपने फेल UPI ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। ऐसे ही एक यूजर कहा कि वह कुछ घंटों से गूगल पे के जरिए पेमेंट करने की कोशिश कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं कर पा रहा था। हालांकि शाम 5.18 बजे एनपीसीआई ने ट्वीट कर कहा, ‘ तकनीकी दिक्कत की वजह से UPI यूजर्स को हुई असुविधा के लिए खेद है। UPI सर्विस अब काम कर रही है और हम सिस्टम पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।’
यह भी पढ़ें: Paytm: फोन खो गया है तो ऐसे कर सकते पेटीएम अकाउंट डिलीट, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2021 में, UPI ने 456 करोड़ लेनदेन दर्ज किए, जिसकी कुल राशि 8.26 लाख करोड़ रुपये (लगभग 111.2 अरब डॉलर) है। इसके अलावा, UPI लेनदेन ने जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 तक 73 लाख करोड़ (लगभग $970 बिलियन) रुपये से अधिक के लेनदेन को रजिस्टर किया। कैलेंडर वर्ष 2020 की तुलना में साल-दर-साल 110 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई.
यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: फोन पानी में गिर जाए या बारिश में भीग जाए या तो क्या करें, पर इन बातों का भी रखें ख्याल