Saturday, March 26, 2022
Homeटेक्नोलॉजीगूगल पे पर किसी कॉन्टेक्ट को कैसे करें ब्लॉक, ये रहा पूरा...

गूगल पे पर किसी कॉन्टेक्ट को कैसे करें ब्लॉक, ये रहा पूरा प्रोसेस


Google Pay UPI से पेमेंट भेजने करने और रिसीव करने के लिए सबसे व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले ऐप में से एक है. हालांकि, अगर कोई अनजान व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है या आप नहीं चाहते कि कोई आपसे GPay पर कॉन्टेक्ट करे तो आप उस व्यक्ति को ब्लॉक कर सकते हैं. इस पोस्ट में हम आपको Google पे पर किसी को ब्लॉक करने के कुछ ट्रिक बताने जा रहे हैं. इससे आप आसानी से किसी को भी एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस से ब्लॉक कर सकते हैं.

Android: How to block someone on Google Pay?

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल पे ऐप ओपन करें.
  • स्क्रीन के नीचे से, अपने कॉन्टेक्ट दिखाने के लिए अपनी ऊपर की ओर स्लाइड करें.
  • अब उस पर्सन पर टैप करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं.
  • अब आपकी स्क्रीन के टॉप पर राइट साइड में 3 डॉट दिखाई देंगे उसपर टैप करें.
  • यहां आपको Block This Person सिलेक्ट करना है. 
  • अब वह कॉन्टेक्ट ब्लॉक हो गया है जिसे आप गूगल पे पर नहीं चाहते हैं.

iOS: How to block someone on Google Pay?

  • सबसे पहले गूगल पे ओपन करें. 
  • स्क्रीन के नीचे से, अपने कॉन्टेक्ट दिखाने के लिए अपनी ऊपर की ओर स्लाइड करें.
  • अब उस पर्सन पर टैप करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं.
  • अब आपकी स्क्रीन के टॉप पर राइट साइड में 3 डॉट दिखाई देंगे उसपर टैप करें.
  • यहां आपको Block This Person सिलेक्ट करना है. 
  • अब वह कॉन्टेक्ट ब्लॉक हो गया है जिसे आप गूगल पे पर नहीं चाहते हैं.

क्या होगा ब्लॉक करने के बाद 
सबसे पहले, जिस व्यक्ति को आपने ब्लॉक किया है, वह ऐप पर कोई अनुरोध नहीं कर पाएगा और दूसरी बात, उस व्यक्ति को अन्य Google प्रॉडक्ट पर भी ब्लॉक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अब बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, NPCI जल्द लॉन्च करेगा UPI Lite ऐप

यह भी पढ़ें: बिना व्हाट्सऐप खोले भी पढ़ सकते हैं कॉन्टैक्ट के आए मैसेज, बस फॉलो करें ये आसान तरीका



Source link

  • Tags
  • G pay
  • g pay gift card
  • Google Pay
  • google pay account
  • google pay apk
  • google pay card
  • google pay customer care number
  • google pay download
  • google pay for pc
  • google pay india
  • google pay login
  • google pay online
  • gpay app
  • gpay india
  • gpay login
  • upi
  • upi payment
  • गूगल पे
  • गूगल पे अकाउंट
  • गूगल पे इंडिया
  • गूगल पे एपीके
  • गूगल पे ऑनलाइन
  • गूगल पे कस्टमर केयर नंबर
  • गूगल पे कार्ड
  • गूगल पे डाउनलोड
  • गूगल पे लॉगिन
  • जी पे
  • जी पे गिफ्ट कार्ड
  • जीपे ऐप
  • जीपे भारत
  • जीपे लॉगिन
  • पीसी के लिए गूगल पे
  • यूपीआई
  • यूपीआई पेमेंट
Previous articleSankashti Chaturthi 2022: भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी, जाने शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Next articleरूस के सबसे बड़े बैंक को मिला डिजिटल एसेट्स के लिए लाइसेंस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular