Google Pixel 6 Launch: Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro आज लॉन्च होने जा रहे हैं. लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से शुरू होगा. इसे ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. आप इसे Made by Google यूट्यूब पेज पर लाइव देख सकते हैं. लॉन्च होने से पहले ही दोनों फोन के कुछ फीचर्स लीक हुए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन गूगल के लेटेस्ट टेंसर चिप से लैस होंगे, इसके साथ फोन में टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप दी गई है. फोन को एफिशिएंसी के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है, इससे यह पिक्सल 5 के स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर की तुलना में 80% फास्ट होगा.
Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro दोनों में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो पुराने पिक्सल स्मार्टफोन की तुलना में 150% ज्यादा लाइट कैप्चर करेगा. इसके साथ फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा. दोनों ही फोन में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, लेकिन पिक्सल 6 प्रो में 23 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा, जबकि पिक्सल 6 में 21 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.
Google Pixel 6 फोन में किंडा कोरल, सॉर्टा सीफोम और स्टोरी ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेंगे. Google Pixel 6 Pro प्रो फोन में क्लाउडी व्हाइट, सॉर्टा सनी और स्टॉर्मी ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेंगे.
यह हो सकती है कीमत
Google Pixel 6 फोन की कीमत $849 ( लगभग 64,000 रुपए) और Google Pixel 6 Pro की कीमत $1,099 ( लगभग 82,900 रुपए) हो सकती है. पिक्सल स्टैंड 2 वायलेस चार्जर की कीमत $79 (लगभग 6,000 रुपए) होगी.
यह भी पढ़ें:
Smartwatch: सिर्फ 1899 रुपये में लॉन्च हुई यह खास स्मार्टवॉच, ऐसे रखेगी आपकी सेहत का ख्याल