Google Drive Tips : स्मार्टफोन जहां एक तरफ हमें कई तरह की सुविधाएं देता है वहीं दूसरी तरफ कई बार ये हमारी टेंशन भी बढ़ा देता है. इसे लेकर सबसे बड़ी टेंशन तब होती है जब फोन अचानक खराब हो जाए और उसमें मौजूद आपके डेटा की रिकवरी की कोई उम्मीद न रहे. ऐसी स्थिति में कई बार हमारी महत्वपूर्ण फोटो, जरूरी फाइल और अन्य डेटा से हमें हाथ धोना पड़ता है. पर जरा सी सावधानी बरतें तो आप इस समस्या से बच सकते हैं. दरअसल स्मार्टफोन में अपने डेटा को गूगल ड्राइव पर बैकअप करने का ऑप्शन मिलता है. इससे आपका डेटा हमेशा के लिए सुरक्षित रहता है. आइए जानते हैं आखिर कैसे आप भी फोन में मौजूद फाइल, फोटो व अन्य डेटा को गूगल ड्राइव में ट्रांसफर कर सकते हैं.
ये है फाइल ट्रांसफर करने का तरीका
फोन से फाइल को गूगल ड्राइव में स्टोर करने में कुछ मिनट का समय लगता है. ये प्रक्रिया भी बेहद आसान है. आइए जानते हैं क्या है तरीका.
- सबसे पहले फोन में चेक करें कि गूगल ड्राइव ऐप है या नहीं. वैसे तो ये ऐप अधिकतर फोन में पहले से इंस्टॉल रहता है. फिर भी अगर आपके फोन में ये नहीं है तो प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें.
- इसके बाद ऐप को ओपन करें. अगर आपने फोन में पहले से जीमेल लॉगिन कर रखा है तो ऐप अपने आप लॉगिन हो जाएगा. अगर लॉगिन का विकल्प दिखे तो अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें.
- इसके बाद जब ऐप खुल जाए तो ध्यान से देखें. आपको नीचे से राइट साइड में प्लस का एक सिंबल दिखेगा.
- प्लस के इस सिंबल पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको फोल्डर, अपलोड, स्कैन व कुछ अन्य ऑप्शन दिखेंगे. आपको अपलोड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने फोन की स्टोरेज और वहां मौजूद फाइलें (पिक्चर, वीडियो, ऑडियो और अन्य डॉक्युमेंट्स) दिखने लगेंगी. अब आप जिस फाइल को गूगल ड्राइव में मूव करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें.
- एक क्लिक करते ही आपकी फाइल गूगल ड्राइव में चली जाएगी.
- हालांकि अपलोड होने का टाइम फाइल साइज पर निर्भर करता है. अगर फाइल साइज ज्यादा है तो अपलोड होने में टाइम भी अधिक लगेगा.
ये भी पढ़ें
iPhone Tips: इन 5 आसान तरीकों से जानिए आपका iPhone असली है या नकली
Hide WhatsApp Chats: व्हाट्सऐप चैट को कैसे छिपाएं? जानिए ये आसान तरीका