Jobs
oi-Vijay
अहमदाबाद। गुजरात में सरकारी नौकरी निकली हैं। यहां सिविल जज के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुल 219 पदों पर भर्ती होगी। गुजरात हाईकोर्ट द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन कराई जाएंगी। बताया जा रहा है कि, उम्मीदवारों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 2 मार्च है।
गुजरात हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्तियों के बारे में जानकारी दी गई है। लिखा गया है कि, सिविल जज के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार गुजरात हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर आकर अपना आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल में गुजराती भाषा की परीक्षा पास नहीं की है, उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए भाषा की परीक्षा देनी होगी।
वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर बताया गया है कि, आवेदकों की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। गुजरात हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर यह भी बताया गया है कि, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम उम्र 38 साल तय की गई है। आयु-सीमा का आधार वर्ष 2 मार्च, 2022 होगा। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। वहीं, गुजराती भाषा की भी परीक्षा होगी।
जो युवा आवेदन कराना चाहते हैं, वे ऐसे करें आवेदन:
हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर आएं।
अब इस वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे Job Applications के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आप Apply Now के बटन पर क्लिक करें। इससे एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां दिखाई दे रहे सिविल जज भर्ती के नीचे दिए गए Apply now के लिंक पर क्लिक करें।
यहां अपना आवेदन पत्र भरें। आवेदन फॉर्म भर जाए तो अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
महत्वपूर्ण जानकारी:
पदों की संख्या: 219
आवेदन की शुरुआती तारीख: 3 फरवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख: 2 मार्च 2022
गुजराती भाषा परीक्षा की तारीखें:
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख- 15 अप्रैल 2022
गुजराती भाषा परीक्षा की तारीख- 15 अप्रैल 2022
मुख्य परीक्षा की तारीख- 17 जुलाई, 2022
इंटरव्यू की तारीख- 9 अक्टूबर 2022
English summary
Govt Jobs News: Gujarat High Court Recruitments For 219 Civil Judge Posts, Do Apply, know the process