Jobs
oi-Vijay
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में सरकार नई सूचना प्रौद्योगिकी और आईटी-आधारित सेवाओं (आईटी/आईटीईएस) की पॉलिसी लाई है। सरकार का कहना है कि, इसका मुख्य उद्देश्य अगले 5 सालों में इस क्षेत्र में 1 लाख नौकरियां सृजित करना है। यह आईटी पॉलिसी वर्ष 2027 तक लागू रहेगी।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि, हमारी सरकार पांच सालों में आईटी क्षेत्र में एक लाख लागों को रोजगार मुहैया कराएगी। वहीं, सरकार की ओर से आईटी इकाइयां स्थापित करने के इच्छुक नए निवेशकों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। बता दें कि, मुख्यमंत्री ने गिफ्ट सिटी गांधीनगर में आयोजित एक समारोह में आईटी पॉलिसी घोषणा की। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि, इस क्षेत्र में 1 लाख नौकरियां पैदा करने के अलावा इस पॉलिसी का लक्ष्य गुजरात के आईटी-आईटीईएस निर्यात को मौजूदा 3,000 करोड़ रुपये सालाना से बढ़ाकर अगले 5 वर्षों में 25,000 करोड़ रुपये करना है।
गुजरात सरकार की नई नीति मंगलवार को घोषित की गई है, जिसे नई सूचना प्रौद्योगिकी और आईटी-आधारित सेवाओं की (आईटी/आईटीईएस) नीति बताया जा रहा है। इसकी घोषणा के दौरान कहा गया कि, इस नीति का मुख्य उद्देश्य अगले पांच सालों में इस क्षेत्र में रोजगारों का सृजन करना है। यह नीति 2027 तक लागू रहेगी।
English summary
Gujarat government brought new IT policy, promised 1 lakh jobs