Sunday, December 19, 2021
Homeखेलगाशिमोव मेमोरियल शतरंज में विश्वनाथन आनंद को मिली हार, निचली रैंकिंग वाले...

गाशिमोव मेमोरियल शतरंज में विश्वनाथन आनंद को मिली हार, निचली रैंकिंग वाले रऊफ मामेदोव ने दी मात


Image Source : GETTY IMAGES
Viswanathan Anand lost in Gashimov Memorial Chess

Highlights

  • विश्वनाथन आनंद को वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा
  • निचली रैंकिंग वाले ग्रैंडमास्टर रऊफ मामेदोव ने आर्मोगेडोन में आनंद को हरा दिया
  • गाशिमोव मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट रैपिड और ब्लिटज वर्गों में खेला जायेगा

अनुभवी भारतीय ग्रैंडमास्टर और पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के पहले दिन निचली रैंकिंग वाले ग्रैंडमास्टर रऊफ मामेदोव ने आर्मोगेडोन में हरा दिया। 

पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद ने अजरबैजान के मामेदोव को दो गेम के रैपिड मिनी मैच के पहले गेम में हराया लेकिन वो दूसरा गेम हार गए। मामेदोव ने आर्मागेडोन (इसमें सफेद मोहरों से पांच मिनट और काले मोहरों से चार मिनट मिलते हैं । साठ चालों के बाद हर चाल पर तीन सेकंड बढते जाते हैं) जीता। हंगरी के ग्रैंडमास्टर रिचर्ड रैपोर्ट ने दोनों गेम में कर्जाकिन को हराया। रैपोर्ट पहले राउंड के बाद टॉप पर हैं। वहीं, कारूआना और मामेदियारोव ने एक गेम जीता और एक ड्रॉ खेला। 

बता दें कि यह टूर्नामेंट रैपिड और ब्लिटज वर्गों में खेला जायेगा। रैपिड वर्ग के मुकाबले 21 दिसंबर को खत्म होंगे जिसके बाद ब्लिटज शुरू होगा। टूर्नामेंट में फेबियानो कारूआना, सर्जेइ कर्जाकिन और शखरियार मामेदियारोव जैसे दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular