Wednesday, December 29, 2021
Homeखेल'गांगुली की हालत स्थिर, ऑक्सीजन का स्तर 99 प्रतिशत'

‘गांगुली की हालत स्थिर, ऑक्सीजन का स्तर 99 प्रतिशत’


Image Source : GETTY
Sourav Ganguly COVID Update: BCCI President Stable, Says Hospital

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की हालत ‘स्थिर’ बनी हुई है। गांगुली का जिस अस्पताल में उपचार चल रहा है उसने बुधवार को यह जानकारी दी।

कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण का नतीजा पॉजिटिव आने के बाद गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वुडलैंड्स अस्पताल की महनिदेशक और सीईओ डॉ. रूपाली बासु ने कहा, “अस्पताल में भर्ती होने के दूसरे दिन बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की हृदयगति स्थिर (हायमोडायनामिकली स्टेबल) है, उन्हें बुखार नहीं है और बिना कृत्रिम सहायता के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 99 प्रतिशत बना हुआ है।”

उन्होंने कहा, “कल रात उन्होंने अच्छी नींद ली और आज नाश्ता तथा दोपहर का भोजन किया।”

गांगुली को सोमवार रात ‘मोनोकलोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’ दी गई थी। बयान के अनुसार, “मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखे हुए है।”

Ashes: इयान बेल ने चयन समिति पर खड़े किए सवाल, कही ये बात

गांगुली को इस साल पहले भी दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है और उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी। इसी साल उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।





Source link

  • Tags
  • BCCI
  • BCCI president Sourav Ganguly tests positive for Covid-19
  • Cricket Hindi News
  • Sourav Ganguly
  • Sourav Ganguly tests positive for Covid-19
RELATED ARTICLES

साल 2021 भारतीय फुटबॉल टीम के लिए रहा बेमिसाल

टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले वॉर्नर खेलना चाहते हैं 2023 एशेज और भारत में सीरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular