Wednesday, April 20, 2022
Homeमनोरंजन'गहना वशिष्ठ ने एकता कपूर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- कॉन्ट्रैक्ट के...

गहना वशिष्ठ ने एकता कपूर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- कॉन्ट्रैक्ट के बाद भी नहीं दी शो में एंट्री, मन में सुसाइड का आता है विचार


Image Source : GEHANA VASISTH INST
gehana vasisth 

अपने कॉन्ट्रोवर्शियल बयानों के चलते एक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर वो चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने कंगना रनौत के शो लॉकअप को लेकर बयान दिया है और एकता कपूर पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। 

प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’ इस दिन होगी रिलीज, सैम ह्यूगन के साथ आएंगी नजर

गहना वशिष्ठ ने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि मुझे दिसंबर में बालाजी कास्टिंग डिपार्टमेंट का फोन आया और उन्होंने मुझे शो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मुझे इस शो का हिस्सा बनने के लिए कहा जिस पर मैंने उन्हें ये कहकर मना कर दिया कि मैं अभी जेल से आई हूं इसलिए मैं अभी ऐसा शो नहीं करना चाहती हूं,लेकिन उन्होंने मुझे समझाया और मिलने को तैयार हुई फिर वहां मेरी राकेश तिवारी के नाम के एक शख्स से बात हुई। वहां मुझे शो के बारे में बताया गया। फिर उन्होंने मुझसे पैसों की बात की तो मैंने कहा मुझे पैसों की बहुत जरूरत है तो उन्होंने मुझे बोला हम आपको पैसे तो ज्यादा नहीं दे पाएंगे। दो दिन बाद मुझे फिर कॉल आया और मुझसे पैसों को लेकर बात की गई। इसके बाद अगले दिन मुझे कन्फर्मेशन कॉल आ गया। 

आगे उन्होंने बताया कि फिर मुझे कुछ दिनों बाद कॉल आया कि हम आपको पहले हफ्ते में अंदर नहीं लेकर जाएंगे हम आपको आगे लेकर जाएंगे। मेरे लिए ये बहुत अजीब था क्योंकि मैंने उस हिसाब से सारी तैयारी कर ली थी। इस बीच लोगों को पता चल गया था कि मैं एक बड़े शो से कमबैक कर रही हूं जिसके चलते मुझे कई ऑफर आए, लेकिन इन्होंने मुझे कोई शो नहीं करने दिया। मैंने सभी को न कह दिया। कुछ दिन बाद मैंने उनसे फिर से संपर्क किया और पूछा कि मैं दूसरे हफ्ते में अंदर जा रही हूं तो उन्होंने कहा हां बिलकुल।

रणबीर-आलिया की शादी: रणबीर ने ब्राइड्समेड्स को 12 लाख रुपये देने का किया वादा! जानें क्या है माजरा

फिर पहला हफ्ता बीत गया तो मैंने अगले हफ्ते फिर पूछा फिर उन्होंने कहा हां आप जा रहे हो। फिर दूसरा हफ्ता बीत गया, तीसरा हफ्ता बीत गया, चौथा हफ्ता बीत गया, लेकिन कोई अपडेट नहीं मिला मैं परेशान हो गई। फिर मैंने सभी का एक ग्रुप बनाया, जिसमें कास्टिंग वाले क्रिएटिव्स सब जुड़े हुए थे, लेकिन वहां भी मुझे टाला जाने लगा। मैंने उनसे कहा तब तक मुझे कुछ और कर लेने दो, लेकिन उन्होंने इसके लिए भी साफ मना कर दिया। 18 मार्च को मैंने वो ग्रुप छोड़ दिया, जिसके बाद 21 मार्च को फिर मेरे पास फोन आता है कि हम लोग आपके साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर रहे हैं। आप आगे नहीं जा रही हैं मैने कहा मुझे वजह तो बता दो, लेकिन उन्होंने इसका जवाब भी नहीं दिया। आज चार महीने बीत गए हैं मेरे पास कोई काम नहीं है।

मुझे जीवन में एकता कपूर के साथ काम नहीं करना है। लोगों के सुसाइड करने की कहीं न कहीं ये भी एक वजह होती है कि उनके पास काम नहीं होता। उन्हें लोग ऐसे ही बेवकूफ बना रहे होते हैं। मेरे मन में भी सुसाइड करने का विचार आता है, लेकिन मैं खुद को रोक लेती हूं।





Source link

  • Tags
  • entertainment news
  • Entertainment News in Hindi
  • gehana Vashisht
  • gehana Vashisht bold look
  • Gehna Vashisth allegations on ekta kapoor
  • Gehna Vashisth ekta kapoor
  • Gehna Vashisth in Lock Upp
  • Gehna Vashisth Lock Upp
  • Gehna Vashisth make allegations on ekta kapoor
  • Kangana Ranaut Lock Upp
  • lock upp contestant
  • lock upp gehana vasisth
  • OTT
  • Ott Hindi News
  • गहना वशिष्ठ
  • गहना वशिष्ठ ने लगाए एकता कपूर पर आरोप
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular