Saturday, April 2, 2022
Homeलाइफस्टाइलगले में खराश है तो आजमाएं ये नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम

गले में खराश है तो आजमाएं ये नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम


मौसम बदलते ही अगर खानपान पर ध्यान नहीं देते हैं तो गले में खराश होने लगती है जिस वजह से गले में दर्द भी होने लगता है. ऐसे में हमें खाने पीने में दिक्कत होने लगती है. गले में खराश किसी भी वजह से हो सकती है. अगर हम कुछ ज्यादा ठंडी चीजों का सेवन कर लेते हैं तो या फिर खाने पीने के समय में परिवर्तन हो जाता है तब भी गले में खराश हो जाती है. ऐसे में हमें बदलते मौसम का ध्यान रखना चाहिए और ठंडी चीजों का सेवन ज्यादा नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं किन चीजों से गले की खराश को दूर कर सकते हैं.  

इन वजह से होती है गले में खराश

  • ठंडी चीजों का सेवन
  • खट्टी चीजों का सेवन
  • डिहाइड्रेशन
  • वायरल इंफेक्शन
  • फूड एलर्जी
  • ड्रग एलर्जी
  • मौसम बदलना

इन नुस्खों से ठीक होगा गले में खराश

  • अदरक- अदरक की तासीर काफी गर्म होती है. इसलिए ध्यान से इसका सेवन करें. दरअसल, अदरक में जिंजरोल होता है, जिसमें शक्तिशाली औषधीय गुण होते हैं. आयुर्वेद में इसका प्रयोग सदियों पहले से होता आ रहा है. घरेलू  नुस्खों में यह काफी काम आता है. गले की खराश दूर करने के लिए अदरक का एक टुकड़ा लेकर उसे कद्दूकस कर लें और 1 गिलास पानी में डालकर उबाल लें. लगभग 5 मिनट तक उबालने के बाद उस पानी को छान लें और फिर उसका सेवन करें. दिन में 2 बार इसका सेवन करें.
  • शहद- गले में खराश से राहत दिलाने में शहद काफी मदद कर सकती है. इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस सुबह-सुबह उठकर 1 चम्मच शहद खाना है. अगर शहद न खा पाएं तो 1 गिलास गर्म पानी में 1 चम्मच शहद मिलाकर पी सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें शहद प्राकृतिक होना चाहिए, उसमें कुछ मिलावट न हो.
  • विनेगर- एपल साइडर विनेगर सिर्फ गले की खराश ही नहीं बल्कि वेट लॉस में भी मदद कर सकता है. एक्सपर्ट द्वारा इसके कई फायदे बताए गए हैं. गले में राहत के लिए 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को 1 गिलास गरम पानी में मिलाएं और उसका सेवन करें.
  • लौंग- लौंग में एंटी-इंफ्लेमेटरी कंपाउंड पाए जाते हैं. गले की खराश या जलन को दूर करने के लिए या तो कच्ची लौंग को चबा सकते हैं या लौंग का पानी पी सकते हैं. लौंग का पानी तैयार करने के लिए 1 गिलास पानी लें और उसमें 2-3 लौंग डालकर 5 मिनिट तक उबालें. इसके बाद ठंडा होने पर इसका सेवन करें.
  • नमक- गले में खराश से आराम दिलाने में नमक का पानी मदद कर सकता है. इसके लिए गुनगुना पानी लेकर उसमें आधा चम्मच नमक डालें. उसके बाद मुंह में 1 घूंट पानी लेकर 10 सेकेंड तक गार्गल करें. इसके बाद उस पानी को बाहर थूंक दें. इसके बाद फिर से इस प्रोसेस को दोहराएं. दिन में 3-4 बार ऐसा करेंगे, तो 1-2 दिन में काफी आराम मिल जाएगा.
  • हल्दी- हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है, जिस कारण से यह सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है. हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. गले की खराश में राहत के लिए एक पैन में 1 कप दूध डालें और उसमें 1 चम्मच हल्दी पाउडर डालें. ठंडा होने के बाद इसका सेवन करें. अधिक फायदे के लिए कच्ची हल्दी का भी प्रयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इन घरेलू उपायों से नहीं आयेगी पसीने से बदबू

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • benefits of drinking garlic in hot water
  • benefits of eating raw garlic
  • benefits of garlic
  • benefits of garlic and honey
  • Diet
  • Fitness
  • food
  • Garlic benefits
  • garlic benefits in cold and cough
  • garlic juice
  • Health
  • how to eat garlic in the morning
  • Immunity
  • Lifestyle
  • गले में इन्फेक्शन के क्या लक्षण होते हैं
  • गले में खराश एंटीबायोटिक दवाओं के नाम
  • गले में खराश और बलगम
  • गले में खराश की दवा
  • गले में खराश की सिरप
  • गले में खराश के कारण
  • गले में खराश के घरेलू उपाय
  • गले में खराश के लक्षण
  • गले में खराश के लिए कौन सी टेबलेट ले
  • गले में खराश को कैसे ठीक करें
  • गले में खराश क्यों रहती है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular