Oneplus Mistake: अक्सर स्मार्टफोन (SmartPhone) में कई ऐसे फीचर्स होते हैं जिनकी जानकारी यूजर्स को नहीं होती. कई बार कंपनी तो कई बार अलग-अलग न्यूज के माध्यम से यूजर्स को ऐसे हिडन या खास फीचर्स (Hidden Features) के बारे में पता चलता है. ऐसा ही एक खतरनाक फीचर एक कंपनी ने फोन में जोड़ दिया था. इसके बारे में जब लोगों को पता चला तो वो शॉक्ड हो गए. दरअसल फोन ने एक ऐसा फीचर जोड़ दिया था जिससे कपड़ों के आरपार भी देखा जा सकता था. हालांकि कंपनी ने बाद में ये फीचर वापस ले लिया था. चलिए जानते हैं क्या था पूरा मामला.
वनप्लस ने किया था ये कारनामा
रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस (OnePlus) ने करीब 1 साल पहले वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन (SmartPhone) लॉन्च किया था. उस वक्त कंपनी ने गलती से इसमें एक ऐसा कैमरा जोड़ दिया था, जिसके जरिए यूजर कपड़ों के आरपार भी देख सकता था. हालांकि कंपनी ने यह फीचर जानबूझकर नहीं जोड़ा था. यह कंपनी से गलती से जुड़ा था, लेकिन यह बात आग की तरह फैली और अधिकतर यूजर को इसका पता चल गया था.
ये भी पढ़ें : Jio vs Airtel vs Vi: रोज 2.5GB डेटा और कॉलिंग, किस कंपनी के प्लान में है आपका फायदा?
इस तरह करता था काम
वनप्लस के 8 प्रो स्मार्टफोन में इसके लिए अलग से कैमरा (Camera) नहीं दिया गया था. बल्कि ये स्मार्टफोन में मौजूद एक कैमरा फिल्टर (Camera Filter) की वजह से हो रहा था. जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में फोटो क्रोम नाम का एक फिल्टर था जिसे एक्सेस करने पर कपड़ों के आर पार भी देखा जा सकता था. कुछ यूट्यूबर्स ने इस स्मार्टफोन के रिव्यू के दौरान इसका खुलासा किया था.
ये भी पढ़ें : Amazon Deal: इस फोन की स्क्रीन है टैबलेट की बराबर बड़ी, जानिये Samsung Galaxy Z Fold2 5G के फीचर्स
सिर्फ आंशिक रूप से एंट्री
यहां आपको ये बता दें कि यह स्मार्टफोन (SmartPhone) पूरी तरह से कपड़ों के आर पार नहीं देखता था. एक्सपर्ट का कहना था कि इस स्मार्टफोन की मदद से सिर्फ आंशिक रूप से कपड़ों के आरपार देख सकते थे. यह सिर्फ बहुत पतले कपड़ों के ही आर पार देख सकता है.