Relationship Tips in Hindi: कपल्स (Couples) के बीच में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते हैं. लड़ाई के बाद अक्सर एक पार्टनर (Partner) सॉरी बोलने के लिए आगे आता है जबकि दूसरा अपने पार्टनर को सॉरी (Sorry) कहने में झिझकता है. आमतौर पर महिलाएं हालात को जल्दी समझ जाती हैं लेकिन पुरुष आगे बढ़कर माफी मांगने से हिचकते हैं. कई बार इस आदत की वजह से अच्छा खासा रिलेशनशिप (Relationship) भी खराब हो जाता है. आइए जानते हैं कि किस वजह से आपके पार्टनर आपसे माफी नहीं मांग रहे हैं.
खुद को गलत ना मानना- पुरुष हमेशा यह मानते हैं कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है तो वह माफी किस बात की मांगे. अगर उन्होंने कोई गलती की भी होती है तो वह यह समझते हैं कि अगर वह माफी मांग लेंगे तो पार्टनर से किसी तरह कम हो जायेंगे. उन्हें फिर आगे हमेशा ही आपसे बिना वजह भी मांगी मांगनी पड़ेगी. ऐसे में आपको उन्हें सुरक्षित महसूस करवाना चाहिए और पुरुषों को भी अपनी गलती के बारे में जान लेना चाहिए.
इनसिक्योरिटी का डर- कुछ पुरुष पार्टनर इनसिक्योरिटी (Insecurity) के डर से माफी नहीं मांगते. उन्हें लगता है कि माफी मांगने से कहीं कोई नकारात्मक स्थिति ना आ जाए. इसी डर से वो भावनाओं की उधेड़बुन में उलझे रहते हैं और तय नहीं कर पाते कि माफी मांगू या नहीं. वो सोचते हैं कि माफी मांगने के बाद शायद हालात उनके पक्ष में ना रहें. इसी डर से वो ये निश्चित नहीं कर पाते कि कब और कैसे पार्टनर को सॉरी कहें. ऐसे में आगे बढ़कर प्यार से उन्हें उनकी गलती का एहसास कराना जरूरी होता है.
बिन बोले माफी मांगना- कुछ पुरुष सॉरी कहने की बजाय माफी मांगने का दूसरा तरीका अपनाते हैं. जैसे पार्टनर को उनकी पसंद का कोई गिफ्ट (Gift) देकर उन्हें खुश करने की कोशिश करते हैं. कभी-कभी वो पार्टनर का ज्यादा ख्याल रखकर भी अपनी भावनाओं को जाहिर करते हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि महिलाओं को भी पुरुषों का बिना बोले माफी मांगने का ये अंदाज बहुत अच्छा लगता है. वो बिना कहे ही वो उनकी भावनाओं को समझ जाती है.
घमंडी स्वभाव- हो सकता है कि आपके पार्टनर का स्वभाव ही ऐसा हो कि उन्हें अपनी गलती मानने की आदत ही ना हो. उन्हें इस बात का घमंड हो सकता है कि वो कभी गलत नहीं होते. ऐसे स्वभाव वाले लोगों के रिश्ते लंबे समय तक नहीं चलते हैं. पार्टनर के साथ चीजें जल्द ही खराब होने लगती हैं. आपके पार्टनर की गैरजिम्मेदारी का असर आपके रिलेशनशिप पर ना पड़े इसलिए उन्हें समझने और समझाने की कोशिश जरूर करें.
जज्बातों को बयान ना कर पाना- बहुत से पुरुषों की यह आदत होती है कि वह अपने जज्बातों को बाहर नहीं निकाल पाते हैं. वो अपनी भावनाओं को खुलकर किसी के साथ शेयर (Share) नहीं कर पाते हैं. चाहे वह उनकी पार्टनर ही क्यों न हो. ऐसी हालत में अगर उन्हें पता भी होता है कि वह गलत हैं तो भी सॉरी नहीं बोलते हैं. जबकि वो खुद अपनी गलती का एहसास करते हैं. हो सकता है कि इस बात के लिए तब माफी मांगे जब बात बहुत पुरानी हो जाए और आप स्थितियों से समझौता कर चुके हों.
Relationship Tips: ब्रेकअप के बाद एक्स से क्यों नहीं रखना चाहिए संपर्क? ये हैं 5 नुकसान
Relationship Tips: अपने Partner को लेकर हैं सीरियस? तो इस तरह करें जाहिर