Friday, April 15, 2022
Homeलाइफस्टाइलगर्मी में चंदन के लेप से मिलेगी ठंडक, त्वचा के लिए चंदन...

गर्मी में चंदन के लेप से मिलेगी ठंडक, त्वचा के लिए चंदन है वरदान



जैसे – जैसे गर्मी बढ़ते जा रही है वैसे-वैसे परेशानियां भी बढ़ती जा रही है. दरअसल गर्मियों में शरीर का तापमान भी बढ़ता जाता है जिसका नतीजा होता है कि त्वचा पर कई तरह की परेशानियां जैसे पिंपल्स आना, त्वचा टैन हो जाना, चेहरे में बेहद गर्मी के कारण तरह तरह के दाग धब्बे आ जाना, एक्ने की समस्या होने लगती है. आजकल हर कोई अपनी त्वचा को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव रहता है, जिससे त्वचा की रंगत न बिगड़े. ऐसे में गर्मियां आते से ही लोग तरह-तरह की चीजें अपने चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं. लोग गर्मियों के हिसाब से फेस प्रोडक्ट्स, मॉइस्चराइज़र, फेसवॉश, आदि सब बदल देते हैं, जिनसे असर तो पड़ता ही है लेकिन कई बार साइड इफ़ेक्ट होने की सम्भावना भी बढ़ जाती है. इससे त्वचा और खराब हो सकती है. ऐसे में सबसे आसान और सरल उपाय केवल घरेलु उपाय ही होते हैं. आप इन्हें आसानी से अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं और इनके साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होते हैं. गर्मी से बचने का सबसे अच्छा उपाय है चंदन. आपको रोजाना चंदन के पाउडर का लेप अपने चेहरे पर लगाना है. इससे सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. ये हैं चंदन के लेप से होने वाले फायदे.


1- त्वचा को बनाता है जवान- दरअसल, जब बहुत ज्यादा गर्मी होती है और आप बहार निकलते हैं तो भले ही आपने सनस्क्रीन लगाया हो लेकिन सूरज की किरणों का असर फिर भी चेहरे पर पड़ता है. ऐसे में किरणों का असर पड़ने से चेहरे पर एजिंग के लक्षण दिखने के साथ-साथ, झुर्रियां, पिम्पल्स आदि भी नजर आने लगते है. ऐसे में जब आप चंदन का लेप लगाते हैं तो चेहरा बिल्कुल जवान और सुन्दर लगने लगता है. चंदन में कई तरह के पोषक तत्त्व और एंटी एजिंग गुण पाएं जाते है जो इन सभी परेशानियों को करता है दूर और चेहरे को बनाता है बिलकुल क्लियर. 


कैसे लगाएं- 



  • सबसे पहले एक कटोरी लें

  • उसमें चन्दन का पाउडर डालें

  • अब उसमें गुलाब जल के कुछ बूंदें डालें और दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें

  • अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट तक वैसे ही रखें

  • जैसे ही चेहरा सूख जाएगा, ठंडे पानी से अपना मुंह धो लें.


2- दाग धब्बें कर देता है कम- अक्सर ऐसा होता है कि जब आपके चेहरे पर एक्ने या पिंपल्स आ जाते है तो भले ही वह चले जाएं लेकिन वह अपने निशान छोड़ जाते है. ऐसे में निशान को हटाने के लिए लोग तरह तरह के उपायों का प्रयोग करते है. अगर आप चंदन का लेप लगाते हैं तो इससे दाग धब्बे गायब हो जाते हैं. चंदन के लेप में कई से ऐसे पोषक तत्त्व पाएं जाते है जो इन दाग धब्बों को दूर करते हैं और त्वचा को बना देते है मुलायम और सॉफ्ट. 


कैसे लगाएं



  • सबसे पहले एक कटोरी लें

  • उसमें चन्दन का पाउडर डालें

  • अब उसमें गुलाब जल के कुछ बूंदें डालें और दोनों चीजों को अच्छे तरह से मिला लें

  • अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट तक वैसे ही रखें

  • जैसे ही चेहरा सूख जाए ठंडे पानी से अपना मुंह धो लें.


3- त्वचा को पहुंचाता है ठंडक- अक्सर ऐसा होता है की जब आप कड़ी धूप से लौटते है तो त्वचा पर रेडनेस या रैशेज आने की सम्भावना बढ़ जाती है है. ऐसे में कई से लोग स्किन रेडनेस महसूस करते है जिसका कोई उपाय नहीं होता है. आपको बता दें, ऐसे में चंदन के लेप का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि चंदन के लेप में बहुत ठंडक होती है जो  ठंडक इन सभी परेशानियों को दूर करती है. 


4- त्वचा को टैन होने से बचाता है- जब आप धूप से लौटते है तो स्किन टैन हो जाती है. ऐसे में टैनिंग को हटाने के लिए चंदन के लेप से अच्छा और कोई विकल्प नहीं हो सकता है क्योंकि चंदन में एंटी टैनिंग गुण पाएं जाते है जो त्वचा को टैन होने से बचाते है. जब भी आपके चेहरे पर टैनिंग हो, ध्यान रहें कि आप चंदन के लेप का इस्तेमाल करें.


कैसे लगाएं



  • सबसे पहले एक कटोरी लें

  • उसमें चन्दन का पाउडर डालें

  • अब उसमें गुलाब जल और नींबू के रस के कुछ बूंदें डालें

  • अब इसमें 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद डालें

  • सभी चीजों को अच्छे से मिला लें

  • अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट तक वैसे ही रखें

  • सूखने पर ठंडे पानी से अपना मुंह धो लें.



5- पिंपल्स को करता है दूर- दरअसल जब आपके चेहरे पर एक्ने हो जाता है तो धीरे धीरे उस जगह पर सूजन होनी भी शुरू हो जाती है. ऐसे में एक्ने और सूजन दोनों को दूर करने के लिए चंदन का लेप कारगर साबित होता है. चंदन के लेप में कई से ऐसे तत्त्व पाएं जाते है जो इन परेशानियों को करते हैं दूर और स्किन को करते है क्लियर.


कैसे लगाएं






Source link
  • Tags
  •  एबीपी न्यूज़  
  • 5 benefits of sandal wood powder
  • Abp news
  • beauty tips
  • Can we apply sandalwood on face overnight
  • Diet
  • Does sandalwood powder remove dark spots
  • Fitness
  • food
  • Health
  • Is sandalwood good for skin whitening
  • Lifestyle
  • skin care
  • What does sandalwood powder do to the face
  • Will sandalwood reduce pimples
  • चंदन का लेप लगाने के 5 फायदें
  • चंदन का लेप लगाने से क्या एक्ने होता है दूर
  • चंदन पाउडर चेहरे पर कैसे लगाते हैं
  • चंदन पाउडर लगाने से क्या होता है
  • पिंपल्स हटाने के लिए क्या करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular