Thursday, April 21, 2022
Homeलाइफस्टाइलगर्मियों में बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा, हो जाएं सतर्क

गर्मियों में बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा, हो जाएं सतर्क


गर्मियों के मौसम की शुरुआत से ही कई बीमारियों की आशंका बढ़ने लगती है. गर्मी का मौसम अपने साथ तेज तापमान धूप और कई सारी बीमारियां लेकर आता है. यह बीमारियां हमारी जरा सी लापरवाही के कारण हो जाती है. कई लोग गर्मी में निकलने के बाद तुरंत ठंडी चीजों का सेवन कर लेते हैं या फिर आकर तुरंत ठंडा पानी पी लेते हैं, जिसके कारण पेट की समस्या भी हो जाती है. कई लोगों को लू लग जाती है तो कुछ को फूड पॉइजनिंग हो जाती है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इन सभी प्रकार की बीमारियों से किस तरह से अपना बचाव कर सकते हैं.

डिहाइड्रेशन- गर्मियों में पानी की कमी होना एक आम बात होती है. गर्मियों में ज्यादा पसीना निकलता है, जिसके कारण हमारे शरीर में पानी शुगर और नमक का संतुलन गड़बड़ा जाता है. हम जितना पानी पीते हैं, उससे ज्यादा पानी आपके शरीर से निकलता है. आपकी बॉडी से लगातार मल मूत्र और पसीने के जरिए पानी निकलता रहता है. डिहाइड्रेशन आमतौर पर जल्दी ठीक हो जाता है, लेकिन जब आपकी तबीयत बिगड़ती है तो आपको बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सिरदर्द, प्यास का बढ़ना, थकान, मुंह का सूखना जैसे लक्षण आपको पता चल जाते हैं.

बचाव – डिहाइड्रेशन से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. आप नींबू पानी, नारियल पानी शिकंजी या फिर तरल पदार्थों का सेवन करें. ऐसे में गर्मियों में आने वाले मौसमी फल का सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा रहेगा.

घमौरी- गर्मियों के मौसम में घमौरी होने की आशंका बहुत ज्यादा होती है. शरीर पर छोटे-छोटे लाल दर्द भरे दाने हो जाते हैं, जिसमें बहुत ही खुजली होती है. आमतौर पर यह तब होता है, जब शरीर के पोर्स लॉक हो गए हो और उनसे पसीना न निकल पा रहा हो. ज्यादा टाइट कपड़े पहनने की वजह से भी घमौरी हो सकती है. शरीर पर यह छोटे छोटे लाल रंग के चकत्ते या दाने निकल आते हैं. घमौरी प्रभावित क्षेत्रों में पीठ, पेट, गर्दन, कमर का आदि भी आ सकते हैं.

बचाव – घमौरियों से बचाव के लिए आप कॉटन या सूती कपड़े पहन सकते हैं, ताकि आपकी त्वचा भी सांस ले सके. नहाने के बाद एकदम से कपड़े न पहने पहले अपने शरीर को अच्छी तरह से सुखा लें और उसके बाद ही कपड़े पहने जितना हो सके. गर्मी में बाहर जाने से बचे खुद को हाइड्रेट रखने के लिए पानी का सेवन ज़रूर करते रहे.

फूड पॉइजनिंग– गर्मियों में फूड पॉइजनिंग की परेशानी ज्यादातर लोगों को होती है. ऐसे में वातावरण में रोगाणु तेजी से फैलते हैं और हमारे खाने को दूषित कर देते हैं. इसी दूषित खाने को हम फूड पॉइजनिंग कहते हैं, जोकि पेट से जुड़ी दिक्कतों को बढ़ावा देती  हैं. 

बचाव – आप फूड पॉइजनिंग की इस समस्या से फल हरी सब्जी खाकर बच सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि गर्मियों में इन सारी चीजों को अच्छे से धो कर ही खाएं. साथी अगर आप नॉनवेज खा रहे हैं तो उसे पूरी तरह पका कर ही खाएं. बासी या फिर पुराना खाने को बिल्कुल भी न खाएं और बाहर के खाने से परहेज ज़रूर करें.

टाइफाइड- गर्मियों में टाइफाइड बुखार होने की भी आशंका होती है. टाइफाइड पाचन तंत्र और ब्लड स्ट्रीम में बैक्टीरिया के इंफेक्शन की वजह से होता है. इसमें आपको काफी तेज़ बुखार रहता है. तेज बुखार इसका मुख्य लक्षण होता है. साथ ही साथ भूख भी कम लगती है. मसल पेन, सूखी, खांसी, सिर में दर्द या फिर शरीर में दर्द के लक्षण रहते हैं. ऐसे में ठंड लगना, सुस्ती और आलस आना कमजोरी पेट में अधिक दर्द होना यह भी इसके सामान्य लक्षण के अंतर्गत ही आते हैं.

बचाव –टाइफाइड से बचने के लिए आप दूषित खाना या फिर पानी का सेवन ना करें. पानी को उबालकर ईपीए भोजन को हमेशा गर्म करके ही खाएं. बाहर के खाने से ज्यादा से ज्यादा बचे आप मसालेदार खाने से भी परहेज करें.

ये भी पढ़ें-

Cumin Benefits: जीरा आपके शरीर को कई तरीकों से पहुंचाता है फायदा, जानें

Summer Drinks: व्रत में होने वाली डिहाइड्रेशन की कमी को इस तरह करें दूर, पियें ये ड्रिंक्स

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • artery disease cme
  • centers for disease control and prevention
  • common diseases
  • common diseases and their treatment
  • common diseases in children
  • common diseases in humans
  • common diseases of swine
  • Disease
  • Health news
  • health tips
  • heart diseases
  • hello doctor - common diseases in summer epi- 850 - (09.04.18)
  • increase immunity
  • increase immunity power
  • increase immunity power food
  • Infectious diseases
  • interactive diseases
  • parasitic disease
  • summer
  • summer diseases
  • summer diseases in tamil
  • अपनी सेहत का ख्याल
  • असंक्रामक रोग क्या है
  • इफ्तार में खरबूजा खाने वाले 1 गलती ना करें
  • गर्मियों में बच्चों का ध्यान कैसे रखें
  • गर्मी में क्या करें
  • दिल का दौरा
  • नशे का कारोबार
  • पीलिया कितना खतरनाक है
  • पेट में दर्द का कारण
  • पेट में दर्द में होना
  • पेट में दर्द हो तो क्या करे
  • रमज़ान में खरबूजा खाने से पहले सुनलो
  • रमज़ान में दही खाने से क्या होता है
  • संक्रामक और असंक्रामक रोग में अंतर
  • संक्रामक रोग और असंक्रामक रोग में क्या अंतर है
  • सेहरी में दही खाने वाले लोग ज़रूर सुनलें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular