अधिकतर लोगों को गर्मियों में धूप में बाहर जाने की वजह से सनबर्न हो जाता है, जिससे बहुत समस्या आ जाती है, क्योंकि ये सनबर्न वाले दाने बहुत ही ज्यादा खुजली करते हैं और इस वजह से हमारी स्किन भी बहुत डल हो जाती है. अगर आपको भी सनबर्न हो गया है तो हम आपके लिए सनबर्न का घरेलू इलाज लाए हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि किस तरह से सनबर्न की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
नारियल का तेल- नारियल का तेल त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, आपकी स्किन टाइप कैसी भी हो, मगर नारियल का तेल आप इस्तेमाल कर सकती हैं. खासतौर पर स्किन पर किसी भी तरह का इंफेक्शन हो या फिर सनबर्न की समस्या हो, नारियल का तेल हर तरह से त्वचा के लिए फायदेमंद है
बर्फ लगाएं- सनबर्न की समस्या से राहत पाना चाहती हैं, तो आप आइस फेशियल भी कर सकती हैं, आइस फेशियल के लिए चेहरे पर कुछ देर के लिए आप बर्फ को मलें लेकिन बर्फ को डायरेक्ट त्वचा पर लगाने की जगह पहले किसी कॉटन के कपड़े पर बांध लें, अब आप इससे चेहरे की सिकाई करें, बर्फ से चेहरे की सिकाई केवल 5 मिनट ही करें. ऐसा करने से आपको 2 फायदे होंगे अगर आपको लार्ज पोर्स या ओपन पोर्स की शिकायत होगी तो उसमें भी आपको राहत मिलेगी और सनबर्न की परेशानी भी हल हो जाएगी.
एलोवेरा जेल के साथ खीरा- पहले खीरे को कद्दूकस कर लें और उसका रस एक बाउल में निकाल लें अब इस रस में एलोवेरा जेल मिक्स कर लें, एलोवेरा का पेड़ यदि घर पर ही लगा हो तो आप उसकी पत्ती को तोड़ कर पहले कुछ देर के लिए पानी में डाल लें, जब उसका पीला भाग निकल जाए तब आप उसका जेल निकाल लें अब इन दोनों को मिक्स कर लें और इस मिश्रण को फ्रिज के अंदर रख लें, जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तब आप इसे चेहरे पर हुए सनबर्न पर लगाएं 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर आप गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें.
गुलाब जल में चंदन पाउडर- चंदन पाउडर और गुलाब जल को मिक्स कर लें, अब इस मिश्रण को सनबर्न के मार्क्स पर लगाएं, 20 मिनट के लिए इस मिश्रण को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर आप चेहरे को वॉश कर लें. आप रात में सोने से पहले इन घरेलू नुस्खे को अपनाती हैं, तो आपको ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे.
ये करने से हो सकती है और समस्या
- साबुन का इस्तेमाल करने से सनबर्न की समस्या और भी बढ़ सकती है इसलिए जब भी आपको सनबर्न की समस्या हो जाये आप सबसे पहले साबुन लगाना बन्द कर दें. चाहें तो आप क्रीम बेस्ड फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे आपका फेस और नहीं जलेगा.
- अगर चेहरे पर सनबर्न की समस्या हो गई है तो आपको स्क्रब का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना है, स्क्रब करने से आपकी त्वचा पर और भी अधिक रैशेज आ सकते हैं या वह छिल सकती है. दरअसल, सनबर्न की वजह से त्वचा की पहली लेयर पील ऑफ हो जाती है, जिससे आपकी त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ने लगते हैं.
- फेशियल का इस्तेमाल सनबर्न में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि किसी भी इंफेक्शन में या सनबर्न में फेशियल और ब्लीच चेहरे की समस्या को और बढ़ा देते हैं.
- सनबर्न में अगर आप मेकअप लगाती हैं तो इससे आपके चेहरे पर हुए सनबर्न जल्दी ठीक नहीं होंगे इसलिए जब तक आपका सनबर्न ठीक नहीं होता आप मेकअप का इस्तेमाल न करें.
इन बातों का रखें खयाल-
बाहर जाते समय याद से सनक्रीम ज़रूर लगाकर जाएं.
सनक्रीम के साथ-साथ माश्चराइजर लगाना भी न भूलें.
पानी खूब ज्यादा पियें जिससे बॉडी डीहाइड्रेड रहे.
किसी भी वजह से अपने फेस को बार-बार न छुएं.
ये भी पढ़ें
होली के रंगों को छुड़ाते समय इन बातों का रखें ख्याल, स्किन और बाल नहीं होंगे खराब
आप भी बालों में कराने जा रही हैं स्मूथनिंग या रिबॉन्डिंग? इन बातों को ज़रूर जान लें
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )