हमारी स्किन को अच्छा बनाने के लिए हम कई तरह के फेस पैक, फेस मास्क अप्लाई करते हैं जो किसी फ्रूट से या फिर ड्राई फ्रूट के इस्तेमाल से बने होते हैं. ये स्किन को नेचुरल खूबसूरती भी देते हैं. इसी के साथ हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे काले अंगूर से बने फेस मास्क आपकी स्किन के लिए हेल्दी हो सकते हैं. काले अंगूर को हेल्थ के साथ-साथ स्क्रीन के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें विटामिन सी और विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये स्किन के सेल्स में जाने के बाद अच्छा काम करते हैं और इसी की वजह से इन्हें खाने और इन से बने फेस मास्क लगाने से त्वचा भी जवान बनी रहती है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप किस तरह से काले अंगरू से फेस पैक बना सकते हैं.
काले अंगूर से करें स्क्रब- चेहरे को एक्ने और गंदगी से रहित बनाने के लिए स्किन को साफ करना बहुत जरूरी होता है. इसको साफ करने के लिए काले अंगूर से तैयार किए गए स्क्रब का आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको बनाने के लिए आप पांच काले अंगूर भीगी हुई मसूर दाल कम से कम 2 बड़े चम्मच लें. साथ ही चुटकी भर हल्दी और एक चौथाई छोटा चम्मच नींबू का रस ले. इसको बनाने के लिए मिक्सर में बताई गई सामग्री को डालकर पीस लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें. स्क्रब करने के बाद लगभग 5 मिनट तक इससे लगा रहने दें और अब अपने चेहरे को नार्मल पानी से धो कर सुखा लें. त्वचा के सूखने के बाद अब आप कोई भी हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं. इस फेस मास्क को हफ्ते में कम से कम 2 बार जरूर लगाएं.
एंटी एजिंग फेस पैक- काले अंगूर में एंटी ऑक्सीडेंट विटामिन सी, विटामिन के स्किन से फाइन लाइंस व झुर्रियों की समस्या दूर करने में मदद करता है. त्वचा संबंधी इन समस्याओं के लिए इस फेस मास्क आप बना सकते हैं. इस मास्क को बनाने के लिए पांच काले अंगूर ले एक बड़ा चम्मच बेसन, एक बड़ा चम्मच शहद और चुटकी भर हल्दी लें. इस मास्क को बनाने के लिए यह तरीका आप अपना सकते हैं. काले अंगूर को एक बाउल में निकाल ले और फिर उसका छिलका उतारकर मैश कर लें. इसमें बेसन शहद हल्दी डालें और फिर अच्छे से इसे मिला लें. अब अपने चेहरे और गर्दन पर इस को लगाएं और स्क्रब करें. स्क्रब करने के लिए से 5 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और 5 मिनट बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें. सूखने के बाद जब त्वचा पर नारियल तेल आप लगा सकते हैं. काले अंगूर से बने इस मास्क को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं.
डी10 फेस मास्क- काले अंगूर में विटामिन सी मौजूद होता है जो कि आप की टैनिंग को दूर करता है .वहीँ दही और नींबू भी टैनिंग को कम करते हैं. आप इस मास्क को बनाने के लिए पांच काले अंगूर ले, एक बड़ा चम्मच दही और एक चौथाई नींबू का रस लें. इस मास्क को बनाने के लिए एक बाउल में सभी चीजों को डाल कर एक चम्मच की मदद से मिक्स कर लें. अब ब्रश की मदद से इस मास्को को अपने चेहरे पर और गर्दन पर लगाएं. लगभग 10 मिनट तक इस मास्क को अपने चेहरे पर लगा रहने दे. अब एक कॉटन की मदद से गुलाब जल में मिलाकर इस मास्क को रिमूव कर ले. इसे रिमूव करने के बाद नार्मल पानी से अपना चेहरा धो लें. इस मास्क को आप हफ्ते में एक बार ज़रूर लगाएं.
ये भी पढ़ें-
पढ़ते समय अपनी नींद को इस तरह करें दूर, अपनाएं ये तरीके
बाजार के मस्कारे की जगह इस्तेमाल करें होममेड आईलैश जेल, जानें बनाने का तरीका
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )