Thursday, April 7, 2022
Homeसेहतगर्मियों में करें ये काम, मिलेगी गर्मी में ठंडक

गर्मियों में करें ये काम, मिलेगी गर्मी में ठंडक


लोग गर्मी में ठंडक के लिए बर्फ और ठंडी चीजों का इस्तेमाल अधिक करते हैं. जिस वजह से उन्हें थोड़ी देर के लिए ठंडक तो जरूर मिलती है लेकिन वो ज्यादा देर टिकती नहीं है. इसलिए यह बेहद आवश्यक हो जाता है कि तपिश भरे दिनों में आप कुछ ऐसे उपाय अपनाएं, जिससे आपके शरीर का तापमान बना रहे और अतिरिक्त हीट के कारण बॉडी डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक और अन्य परेशानियों का सामना ना करना पड़े. ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिनको खाने और करने से आपको गर्मी के दिनों में मिलेगी अंदर तक ठंडक. चलिए जानते.

बर्फ का इस्तेमाल न करें- अमूमन लोग गर्मी के दिनों में कूलिंग इफेक्ट पाने के लिए बर्फ का इस्तेमाल करते हैं. इससे उन्हें उस समय तो ठंडा लगता है, लेकिन वास्तव में इससे शरीर में हीट लेवल बढ़ता है. बर्फ का सेवन करने से शरीर पर रिवर्स इफेक्ट पड़ता है. इसलिए बर्फ या फ्रिज का पानी पीने से बचें. इसके स्थान पर आप मटके के पानी को प्राथमिकता दें. यह ठंडा भी होता है और इसका बॉडी पर पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है. साथ ही यह आपके शरीर को ठंडा बनाए रखने में मदद करता है.

समय पर भोजन करें- लोगों का कहना होता है कि हम तो बहुत ही हेव्दी और सादा भोजन करते हैं. फिर भी हमारे सीने में जलन होने लगती है. ऐसा इसलिए भी होता है कि आप दो मील के बीच में बहुत लम्बा गैप करते हैं और इसके अलावा मिड-मील्स का सेवन नहीं करते आपको शायद पता ना हो, लेकिन समय से खाना ना खाने से शरीर में हीट लेवल भी बढ़ता है और इससे आपको पित्त की समस्या भी हो सकती है.

ठंडा तेल लगाएं- जब भी गर्मी में एहसास हो कि आपको अधिक गर्मी लग रही है तो आप अपने शरीर पर ठंडा तेल लगाएं जैसे- चमेली, खस और चमदन का तेल लगाएं तो इससे बॉडी को कूल डाउन होने में मदद मिलती है. इतना ही नहीं, नहाने से पहले नारियल के तेल से शरीर की मसाज करने से भी आपको लाभ मिलेगा.

पित्त को फायदा करे ऐसी चीजें खाएं- अगर आप अपने शरीर को ठंडा बनाए रखना चाहती हैं और अतिरिक्त हीट से मुक्ति पाना चाहती हैं तो ऐसे आहार को अपने भोजन का हिस्सा बनाएं जो आपके शरीर में पित्त को कम करने में मदद करें. इसके लिए आप तरबूज, खरबूजा, नाशपाती, सेब, जामुन, आलूबुखारा आदि को नियमित रूप से खाएं. यह ना केवल शरीर में वाटर लेवल बढ़ाएंगे, बल्कि आपको ठंडक का भी अहसास करवाएंगे.

ये भी पढ़ें-पैरों में जलन से हैं परेशान? अपनाएं ये उपाय मिलेगा आराम

पैरों की सूजन को इस तरह से करें दूर, पाएं आराम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • 2 weight gain summer foods
  • best summer foods
  • best summer foods for weight loss
  • budgies summer foods
  • easy to digest summer foods
  • foods for summer
  • foods to eat in summer
  • foods to eat in summers
  • Health news
  • health tips
  • healthiest summer foods
  • healthy summer foods
  • summer
  • summer drinks
  • summer food
  • Summer Foods
  • summer foods for babies
  • summer foods for weight loss
  • summer foods to lose weight
  • summer recipes
  • summer soft foods
  • top 10 summer foods
  • vegetarian summer foods
  • इन गर्मियों में आपकी त्वचा को बदरंग
  • किसान भाई गर्मियों मे ये काम जरूर कर लें
  • गर्मियों में कम पानी मे
  • गर्मियों में कोलियस को बचाना है तो यह काम जरूर करें
  • गर्मियों में पौधों की देखभाल
  • गर्मियों में वजन कम करने के नुस्खे
  • गर्मियों में सुबह उठते ही करें ये 3 काम
  • गर्मियों में होने वाले प्रोब्लम से दूर कैसे होए.
  • गर्मी में त्वचा की देखभाल
  • गर्मीयो में सब्जियों की खेती
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular