Friday, February 11, 2022
Homeलाइफस्टाइलगर्भावस्था में फास्ट फूड खाने से शिशु के विकास पर पड़ सकता...

गर्भावस्था में फास्ट फूड खाने से शिशु के विकास पर पड़ सकता है असर, जानिए कैसा हो डाइट प्लान


Avoid Junk Food In Pregnancy: प्रगनेंसी में महिलाओं का तरह-तरह की चीजें खाने का मन करता है. कुछ महिलाओं को खट्टा बहुत पसंद आता है तो कुछ को मीठा खाने का मन करता है. कई महिलाएं प्रेगनेंसी में भी जमकर जंक फूड और तला भुना बाहर का खाना खाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस तरह का अनहेल्दी खाना आपके शिशु के विकास पर असर डालता है. गर्भावस्था में फास्ट फूड खाने से न सिर्फ मां की परेशानी बढ़ती है बच्चे के लिए भी कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं. इसलिए डॉक्टर्स प्रेगनेंसी में ज्यादा तला-भुना और बाहर का खाना न खाने की सलाह देते हैं. आपको इस दौरान हरी सब्जियां, सीजनल फल और घर का बना खाना ही खाना चाहिए. डॉक्टर्स की मानें तो मां के आहार का असर शिशु के विकास पर सबसे ज्याद पड़ता है. जानिए कैसा होना चाहिए प्रेगनेंसी में डाइट प्लान?

प्रेगनेंसी में डाइट प्लान

1- प्रेगनेंसी में महिलाओं को थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ न कुछ खाते रहना चाहिए.
2- इसस महिलाओं को डिसपेपसिया और उल्टी की समस्या कम होती है. 
3- प्रेगनेंट महिला को फास्टफूड, जंक फूड ज्यादा नहीं खाना चाहिए.
4- ज्यादा तला-भुना और तीखा-मसालेदार खाने से परहेज करना चाहिए.
5- प्रेगनेंसी में विटामिन, आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां खानी चाहिए.
6- प्रेगनेंसी की शुरुआत में 3 महीने फोलिक एसिड खिलाना चाहिए.
7- इसके बाद दूसरे और तीसरे तिमाही में कैल्शियम और आयरन दिया जाना चाहिए.
8- रोजाना कम से कम 10 से 12 ग्लास पानी जरूर पीना चाहिए.
9- आयरन की कमी दूर करने के लिए अंकुरित दालें, हरे पत्ते वाली सब्जियां, गुड़ और तिल का सेवन करें.
10- प्रेगनेंसी में व्रत करने से बचें और कच्चा दूध न पिएं.
11- प्रेगनेंसी में स्मोकिंग और ड्रिंक न करें.
12- भीगे हुए मेवा खाएं और कैल्शियम के लिए अंजीर खाएं.
13- प्रेगनेंसी में सब्जियों का सूप और फलों का जूस पिए.
14- प्रोटीन के लिए आप दूध, मूंगफली, पनीर, काजू, बादाम, दलहन, मांस, मछली, अंडा खा सकते हैं.
15- फॉलिक एसिड की कमी पूरा करने के लिए दाल, राजमा, पालक, मटर, मक्का, हरी सरसो, भिंडी, सोयाबीन, काबुली चना, स्ट्रॉबेरी, केला, अनानास और संतरा खाएं.
16- प्रेगनेंसी में आपको साबुत अनाज, दलिया और  आटे के ब्रेड खाएं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Weight Loss: अनहेल्दी तरीके से घट रहा है आपका वजन तो शरीर देता है ये संकेत

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • 5 मंथ प्रेगनेंसी में क्या खाना चाहिए
  • Abp news
  • Diet
  • eating takeaways during pregnancy
  • first trimester eating junk food
  • Fitness
  • food
  • Health
  • how much junk food is ok during pregnancy
  • i ate junk food my whole pregnancy
  • is it okay to eat junk food while pregnant
  • is junk food bad for pregnancy
  • Is junk food harmful during pregnancy
  • Lifestyle
  • Pregnancy
  • pregnancy Diet Plan
  • pregnancy food to avoid
  • What is considered junk food in pregnancy
  • what junk food to avoid during pregnancy
  • एबीपी न्यूज़
  • गर्भवती महिला को 9 महीने में क्या खाना चाहिए
  • प्रेगनेंसी के 3 महीने में क्या खाना चाहिए
  • प्रेगनेंसी के पहले महीने में क्या खाना चाहिए
  • प्रेगनेंसी में करेला खाना चाहिए या नहीं
  • प्रेगनेंसी में कौन सा फल नहीं खाना चाहिए
  • प्रेगनेंसी में कौन सी दाल नहीं खानी चाहिए
  • प्रेगनेंसी में क्या खाना चाहिए जिससे बच्चा गोरा हो
  • प्रेगनेंसी में क्या पढ़ना चाहिए
  • प्रेगनेंसी में जंक फूड
  • प्रेगनेंसी में फास्ट फूड
  • प्रेगनेंसी में सुबह कितने बजे उठना चाहिए
  • प्रेगनेंसी में सुबह क्या खाना चाहिए
Previous articleIPL Auction 2022 Countdown Live Updates: मेगा ऑक्शन की उल्टी गिनती शुरु, स्टार खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

IPL Auction 2022 Countdown Live Updates: मेगा ऑक्शन की उल्टी गिनती शुरु, स्टार खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा

Minecraft Real Story of NULL | Dante Hindustani