World Arthritis Day 2021: दुनिया भर में हर साल आज के दिन विश्व गठिया दिवस यानी वर्ल्ड अर्थराइटिस डे मनाया जाता है. इसका मकसद लोगों को बीमारी के बारे में जागरुक करना होता है. बीमारी से बचने के लिए उसका कारण और उपाय की जानकारी होना जरूरी है. अर्थराइटिस एक सिंगल बीमारी नहीं है बल्कि जोड़ से संबंधित कई बीमारियों के लिए इस्तेमाल होनेवाली व्यापक परिभाषा है. इससे बीमारी की गंभीरता को समझने के लिए काफी हो जाता है.
आज मनाया जा रहा है विश्व गठिया दिवस
गठिया एक स्थिति है जिससे दुनिया भर में लाखों लोग प्रभावित होते हैं. बीमारी जोड़ में या आसपास सूजन का कारण बन सकती है, जिससे असहनीय दर्द और कभी-कभी चलना फिरना मुश्किल हो जाता है. 12 अक्तूबर को विश्व गठिया दिवस को मनाने की शुरुआत 1996 में हुई थी. इस दिन को मनाने का फोकस मरीजों की मौजूदा संख्या में कमी लाना होता है. आज के दिन गठिया से होनेवाले विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया जाता है. दुनिया भर में इस दिन को मनाने के लिए यूजर सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.
गठिया पर यूजर भी कर रहे जागरुक
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्ववीट किया, “हमें उसके बारे में जागरुकता फैलाने और मरीजों के संघर्ष को कम करने की जरूरत है. समय रहते मेडिकल सहायता हासिल करना महत्वपूर्ण है जब जोड़ में दर्द हो ताकि ये जिंदगी की क्वालिटी और समाज में सहभागिता को प्रभावित न कर सके. जल्दी पहचान और इलाज फोकस होना चाहिए.”
On #WorldArthritisDay, we need to spread awareness about it & ease the struggle of patients. It’s important to seek timely medical care when having joint pain so that it doesn’t impact quality of life and participation in society. Early diagnosis & treatment should be the focus.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 12, 2021
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की तरफ ने भी ट्वीट कर बताया कि दुनिया भर में करोड़ों लोगों का अनुमान है जो पहचान में नहीं आए हैं और गठिया जैसे कहे जानेवाले लक्षणों का सामना करने की कोशिश कर रहे हैं.
There are an estimated one-hundred million people worldwide, who are undiagnosed and trying to cope with symptoms which are said to be Arthritis like.
On #WorldArthritisDay, it is time to create awareness regarding these joint related rheumatic and musculoskeletal diseases. pic.twitter.com/dW7AUkIeek
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) October 12, 2021
एक अन्य यूजर ने विश्व गठिया दिवस को रूमेटिक बीमारी से जूझनेवालों की देखभाल करने का अवसर बताया. उन्होंने कहा कि बीमारी के बारे में बड़े पैमाने पर जागरुकता फैलाने का भी ये मौका है. एक अनुमान के मुताबिक दुनिया भर में इन बीमारियों से 100 मिलियन पीड़ित हैं, जिनमें से बहुत कम जाने गए हैं.
World Arthritis Day is an opportunity to take care of those who are suffering with this rheumatic disease and create widespread awareness about it.
An estimated 100 million suffer worldwide from these diseases, of which little is known. #WorldArthritisDay2021 pic.twitter.com/0AmcqzJzIu
— Gaikhangam (@Gaikhangam2) October 12, 2021
आज के दिन आप भी जागरुकता फैलाने में पीछे नहीं रह सकते. सोशल मीडिया बीमारी के बारे में बताने का अच्छा मंच है. बस आपको वीडियो, फोटो और पोस्ट शेयर करने होंगे. हो सकता है आपकी पहल से मिलने वाली जानकारी किसी के काम आ जाए.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )