Urfi Javed
Highlights
- उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं थी
- उर्फी को उनके अतरंगी फैशन के लिए जाना जाता है
हर दिन अपने अतरंगी कपड़ों के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंटस उर्फी जावेद के एक और लुक की चर्चा हो रही है। हाल ही में उर्फी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से अभिनेत्री आलिया भट्ट के धोलिदा लुक को रिक्रिएट किया है। उर्फी ने उसी तरह कैमरे की तरफ पीठ कर के आलिया के नमस्कार करने का सिग्नेचर एक्ट कॉपी किया है।
उर्फी के इस एक्ट की कहीं लोग तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं तो कहीं चंद यूजर्स उन्हें उनके पुराने फैशन ट्रेंड से जोड़ कर ट्रोल भी कर रहे हैं।
वीडियो पर गौर करें तो उर्फी जावेद ने गंगूबाई काठियावाड़ी से आलिया भट्ट के सिग्नेचर व्हाइट पहनावा और चाल को दोहराया। हाल ही में साझा की गई एक इंस्टाग्राम रील में, उर्फी चूड़ियां, चांदी की बाली, एक चंकी सिल्वर नेकलेस और फूलों के एक गुच्छा पहने हुए दिखाई दे रही हैं। ठीक उसी तरह जैसे आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी से अपने गाने ढोलिदा के प्रोमो में नजर आईं थी। उर्फी के फुल-ऑन स्वैग पर यूजर्स ने ट्रोल किया
देखें यूजर्स के कमेंट्स
Urfi Javed
उर्फी के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ”इसे भी फाड़ लेती बहन।” जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, “पहली बार पूरे कपड़े में नजर आई।”