Monday, January 3, 2022
Homeटेक्नोलॉजीखो गया है एंड्रॉयड स्मार्टफोन, जानिए कैसे खोजें और नहीं मिले तो...

खो गया है एंड्रॉयड स्मार्टफोन, जानिए कैसे खोजें और नहीं मिले तो ऐसे करें डेटा डिलीट


Android Smartphone Tips: आइए एक ऐसी घटना का सामना करने की कोशिश करें जो आप निश्चित रूप से नहीं करना चाहते हैं. जैसे अपना Android फोन रखकर भूल जाना या खो देना. आपके स्मार्टफोन पर आपके बारे में इतना अधिक पर्सनल डेटा, लॉगिन क्रेडेंशियल और अन्य जरूरी डिटेल्स होती हैं कि आप इसे खोने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं. यहां हमारे पास आपके लिए कुछ स्टेप हैं कि कैसे पहले उस फोन को ढूंढें और फिर, उसे दूर से ही लॉक कर दें या फिर उसका पूरा डेटा डिलीट कर दें.

ऐसे करें डिवाइस को सर्च, लॉक या डेटा डिलीट

  • आपके पास मौजूद Android डिवाइस के माध्यम से Google अकाउंट से साइन इन करें. यदि आप एक से ज्यादा अकाउंट से साइन इन हैं तो सुनिश्चित करें कि आपने मेन प्रोफाइल में साइन इन किया है.
  • सबसे पहले आप https://www.google.com/android/find?u=0 पर जाएं. या आप “फाइंड माई डिवाइस” को गूगल कर सकते हैं और फिर यहां पहुंच सकते हैं.
  • जैसे ही फाइंड माई डिवाइस वेब पेज खुलता है, खोए हुए फोन पर एक नोटिफिकेशन भेजा जाता है.

यह भी पढ़ें: Whatsapp Language: व्हाट्सऐप को हिंदी गुजराती बंगाली और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल, जानिए पूरी डिटेल

  • यदि आपको लगता है कि फोन को कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला है, तो पेज पर दिखाई दे रही खोए हुए फोन की फोटो के राइट साइड में आ रहे रिफ्रेश पेज के बटन पर क्लिक करें. 
  • अब, खोए हुए फोन पर फिर से एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा. जैसे ही फोन को नोटिफिकेशन मिलेगा आपको मैप पर इसकी लोकेशन देखने को मिल जाएगी. अन्यथा, आप अभी भी इसकी लास्ट लोकेशन ही देख पाएंगे.
  • आपको स्क्रीन के लेफ्ट साइड में तीन ऑप्शन भी दिखाई देंगे: प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज डिवाइस. यदि आप पहले वाले को चुनते हैं, तो आपका फोन फुल  वॉल्यूम पर पूरे 5 मिनट तक बजता रहेगा, भले ही वह साइलेंट या वाइब्रेशन मोड पर हो.

यह भी पढ़ें: 15000 रुपये में खरीदना है स्मार्टफोन, ये हैं Redmi रीयलमी Samsung ओप्पो Vivo के ऑप्शन, 6GB तक मिलेगी रैम

  • सिक्योर डिवाइस पर क्लिक करने से आपका फोन आपके पिन, पासवर्ड या स्क्रीन लॉक से दूर से लॉक हो जाता है. यदि आपने उनमें से किसी को भी वापस सेट नहीं किया था जब फोन आपके पास था, तब भी आप एक नया सेट कर सकते हैं. इसके अलावा, आप किसी अन्य कॉन्टेक्ट नंबर या पिन/पासवर्ड/स्क्रीन लॉक के साथ एक मैसेज कर सकते हैं ताकि किसी को फोन मिलने की स्थिति में आप तक पहुंचने में मदद मिल सके.
  • इरेज डिवाइस पर क्लिक करने से फोन के नेटिव स्टोरेज का सारा डेटा स्थायी रूप से डिलीट हो जाएगा. पूरा डेटा को डिलीट करने से डिवाइस पर फाइंड माई डिवाइस की कार्यक्षमता भी मिट जाएगी, इसलिए इस स्टेप से सावधान रहें.

यह भी पढ़ें: Best Tablet: नया टैबलेट खरीदना है तो ये रहे 10 ऑप्शन, मिल रही 12.4 इंच तक की डिस्प्ले कीमत 10999 रुपये से शुरू



Source link

  • Tags
  • android device manager
  • android phone
  • android smartphone
  • android.com find lost phone
  • android.com खोया फोन ढूंढें
  • find my device
  • find my device android
  • find my device google
  • find my device guest
  • find my lost phone
  • find my phone
  • find other device
  • google find my device
  • how to track lost mobile with imei number
  • smartphone tips
  • smartphone Tricks
  • technology
  • अन्य खोजें डिवाइस
  • आईएमईआई नंबर के साथ खोए हुए मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
  • एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर
  • एंड्रॉयड फोन
  • एंड्रॉयड स्मार्टफोन
  • गूगल मेरा डिवाइस ढूंढें
  • टेक्नोलॉजी
  • मेरा एंड्रॉयड डिवाइस ढूंढें
  • मेरा खोया फोन ढूंढें
  • मेरा डिवाइस गूगल ढूंढें
  • मेरा डिवाइस ढूंढें
  • मेरा फोन ढूंढें
  • स्मार्टफोन टिप्स
  • स्मार्टफोन ट्रिक्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular