हम अक्सर फोन के खो जाने या चोरी हो जाने की खबरें सुनते हैं.. वास्तव में, हममें से कई लोगों ने कभी न कभी इस समस्या का सामना किया होगा. हालांकि फोन खो जाने या चोरी हो जाने के बाद तत्काल कार्रवाई में से एक संबंधित अधिकारियों के साथ एक रिपोर्ट दर्ज करना है, हालांकि, अपने डिवाइस को वापस पाना हमेशा आसान नहीं होता है. ऐसे में गूगल का ‘फाइंड माई डिवाइस’ आपके फोन को ट्रैक करने में आपकी मदद कर सकता है.
क्या है Find My Device
Google का फाइंड माई डिवाइस, जिसे पहले एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर के नाम से जाना जाता था, एक सुविधाजनक फीचर है जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या स्मार्टवॉच को ट्रैक और रिमोटली लॉक करने में मदद करती है. चोरी होने पर डिवाइस का डेटा डिलीट भी किया जा सकता है.
फाइंड माई डिवाइस ऐप इंस्टॉल करके आप अपने फोन को कंप्यूटर से या किसी अन्य एंड्रॉयड डिवाइस से ढूंढ सकते हैं. एक बार इंस्टॉल हो जाने पर, आप अपने Google क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके साइन इन कर सकते हैं. एक बार हो जाने के बाद, आप पहले ब्राउज़र टैब खोलकर, google.com/android/find पर जाकर और अपने Google अकाउंट से लॉगिन करके अपने फोन का पता लगाना शुरू कर सकते हैं. फाइंड माई डिवाइस अब आपके फोन का पता लगाना शुरू कर देगा.
यदि आपके पास लोकेशन सर्विस इनेबल है, तो ऐप एक मेप में फोन की पिन ड्रॉप लोकेशन दिखाएगा, जहां फोन वर्तमान में है. स्क्रीन के लेफ्ट साइड में आप अपने अकाउंट से जुड़े सभी डिवाइस के लिए टैब देख सकते हैं. हर टैब के नीचे, आप डिवाइस मॉडल का नाम, इसे अंतिम बार देखे जाने का समय, इससे जुड़ा नेटवर्क और बैटरी लाइफ देख सकते हैं.
यह जरूरी है
किसी Android फोन को सर्च करने, लॉक करने या डेटा डिलीट करने के लिए, वह फोन चालू होना चाहिए, Google अकाउंट में साइन इन होना चाहिए, मोबाइल डेटा या वाई-फाई से कनेक्ट होना चाहिए, Google Play पर दिखाई देना चाहिए, लोकेशन इनेबल होना चाहिए, और फाइंड माई डिवाइस ऑन होना चाहिए.
Find My Device कैसे करें डाउनलोड
Google Find My Device ऐप Google Play Store पर उपलब्ध है, जहां से इसे आपके फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है. केवल 1.8 एमबी साइज में, ऐप को 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.
यह भी पढ़ें: भारत में इस दिन लॉन्च होगा ये फास्ट स्मार्टफोन, 150 वाट के चार्जर के साथ मिल सकते हैं ये फीचर
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M53 के भारत में लॉन्च की तारीख फाइनल, जानिए कब और किन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च