Wednesday, March 30, 2022
Homeसेहतखुशी देने वाली आदतों का सेहत पर हो रहा उल्टा असर, एक्सपर्ट्स...

खुशी देने वाली आदतों का सेहत पर हो रहा उल्टा असर, एक्सपर्ट्स से जानिए वजह


Tips to Balance Dopamine Level : इंसान हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करता है. ये हमारे ब्रेन में डोपामाइन (Dopamine) केमिकल की मात्रा से तय होता है. डोपामाइन (Dopamine) अधिक स्रावित (secreted) होने पर खुशी का अहसास होता है. और इसकी मात्रा घटने पर निराशा महसूस होती है. डोपामाइन (Dopamine) एक ऐसा कैमिकल मैसेंजर है जो दिमाग (Brain) को कई अच्‍छी चीजें करने के लिए मोटिवेट करता हैं. जब ब्रेन में बड़ी संख्‍या में डोपामाइन कैमिकल रिलीज होता है तो कई सकारात्‍मक भावनाएं जैसे प्रेरणा, यादें, खुशी और सुकून आदि मन में पैदा होती हैं.वहीं जब कम संख्‍या में ये कैमिकल रिलीज होता है तो लोगों में निराशा जैसे बिहेवियर देखने को मिलते हैं. हालांकि रोजमर्रा की जिंदगी में हमारी आदतें डोपामाइन को प्रभावित करने लगी हैं. कैफीन, सोशल मीडिया, वीडियो गेम्स इसे एक्सट्रीम लेवल (चरम स्तर) पर पहुंचा रहे हैं.

चूंकि संतुलन बनाने की कोशिश में दिमाग डोपामाइन को घटाता है, इसलिए चिंता, अवसाद (anxiety, depression) की स्थिति बनने लगती है. दैनिक भास्कर अखबार में टाइम मैगजीन के हवाले से छापी न्यूज रिपोर्ट में विशेषज्ञ बता रहे हैं कि कैसे हेल्दी डोपामाइन का लेवल बनाए रखकर खुशी पाई जा सकती है.

लत छोड़ना ही इलाज
साइकेट्रिस्ट और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) की प्रोफेसर एना लेंबके (Anna Lembke) बताती है कि अपने डेली रूटीन पर नजर डालें कि क्या आपकी कोई एक्टिविटी विवशता बन रही है? अगर ऐसा है, तो ये डोपामाइन को हाई लेवल तक बढाकर आपकी खुशी कम करने में योगदान दे सकती है. लोग इन दिनों एक तिहाई समय मोबाइल में बिताते हैं. इसलिए इससे दूर रहना बेहतर है. लेंबके के अनुसार, एक व्यक्ति को ऑनलाइन शॉपिंग की ऐसी लत लगी कि वह कर्जदार हो गया. उसे दवा देने के बजाय एक महीना बिना ऑनलाइन शॉपिंग बिताने को कहा गया. सबको ठीक होने में 30 दिन नहीं लगते, कई लोग एक हफ्ते में भी आदत से छुटकारा पा लेते हैं.

यह भी पढ़ें-
दादा-दादी घर पर होते हैं बोर? मजेदार एक्टिविटीज़ से करें उनका मन खुश

एक्सरसाइज से बैंलेस करें डोपामाइन का लेवल
कई बार एक्सरसाइज से मिलने वाला दर्द भी सकारात्मक बदलाव (positive change) लाता है. दरअसल, उम्र बढ़ने के साथ हर दशक में 10 प्रतिशत डोपामाइन घटता जाता है. इसे एक्सरसाइज से बैलेंस रखा जा सकता है. इस दौरान म्यूजिक भी मोटिवेशन (motivation) का काम करता है. डोपामाइन रिसर्चर और साइकेट्रिस्ट नोरा वॉकवो (Nora Volkow) कहती हैं, लोग एक्टिविटी बढ़ाने के लिए कैफीन (चाय-कॉफी) पीते हैं. कई गेमर वीडियो गेम्स खेलने के लिए एनर्जी ड्रिंक्स पीते हैं, लेकिन ये दिमाग के बैलेंसिंग सिस्टम को इफैक्ट करता है, डिप्रेशन को बढ़ाता है. सार ये है कि अपने दिमाग को एक ही काम में लगातार ना लगाए रखें. उसे आराम देना जरूरी है. तभी दिमाग डोपामाइन का बैलेंस लेवल बनाए रखेगा.

यह भी पढ़ें-
Side Effects of Weight Loss: तेजी से वजन घटाने के नुकसान भी जान लें वरना हो सकती हैं कई शारीरिक समस्याएं

ठंडे शॉवर से मिलेगा आराम
डोपामाइन के लेवल में अधिक कमी या अधिकता से लंबे समय में मानसिक स्थिति (mental state) गड़बड़ा सकती है. आप कुछ पल अच्छा महसूस करते हैं, तो अगले ही पल नकारात्मक महसूस कर सकते हैं. प्रोफेसर एना लेंबके (Anna Lembke) के अनुसार, ऐसे समय ठंडे पानी से शॉवर लेना फायदेमंद हो सकता है. कुछ स्टडीज से ये भी पता चला है कि ठंडे पानी के संपर्क से दिमाग डोपामाइन सहित फील-गुड केमिकल्स को बढ़ाता है. डोपामाइन के कम-ज्यादा होने की स्टडी करने वाले न्यूरोसाइंटिस्ट केनेथ किशिदा (Kenneth Kishida) के अनुसार, कैंपिंग ट्रिप के जरिए भी डोपामाइन लेवल सुधारा जा सकता है. इस दौरान ठंडे पानी से स्नान, अंतराल पर भोजन और छोटे टेंट में सोना शामिल है.

Tags: Health, Health News, Lifestyle



Source link

  • Tags
  • Anxiety
  • Balance Dopamine Level
  • brain
  • Depression
  • dopamine
  • Dopamine chemical
  • Health
  • Health news
  • Lifestyle
  • mental state
  • motivation
  • positive change
  • psychiatrist Anna Lembke
  • psychiatrist Kenneth Kishida
  • psychiatrist Nora Volkow
  • Stanford University
  • Tips to Balance Dopamine Level
  • अवसाद
  • चिंता
  • जीवन शैली
  • डोपामाइन
  • डोपामाइन रसायन
  • डोपामाइन स्तर को संतुलित करने के टिप्स
  • प्रेरणा
  • मनोचिकित्सक अन्ना लेम्बके
  • मनोचिकित्सक केनेथ किशिदा
  • मनोचिकित्सक नोरा वोल्को
  • मस्तिष्क
  • मानसिक स्थिति
  • सकारात्मक परिवर्तन
  • संतुलन डोपामाइन स्तर
  • स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय
  • स्वास्थ्य
  • स्वास्थ्य समाचार
RELATED ARTICLES

Hair Care tips: दिन में 2 बार जरूर करनी चाहिए कंघी, ये है कंघी करने का सही तरीका और फायदे

Ayurvedic Remedies of Fever: इन आसान आयुर्वेदिक उपायों से घर में करें बुखार कम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular