Fragranced Beauty Skincare: आजकल मार्केट में एक से एक खुशबूदार ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलते हैं. टोनर, फेस क्रीम, मॉइस्चुराइजर, मास्क, आई क्रीम, लिप ग्लोस और फर्फ्यूम्स में सबसे ज्यादा खुशबू का इस्तेमाल किया जाता है. इनमें हर्ब्स, फूल, फल और कई तरह की प्राकृतिक खुशबू का इस्तेमाल किया जाता है. ये खुशबू आपके दिमाग को हैप्पी रखने, माइंड को रिलेक्स करने और ताजगी महसूस कराने में मदद करती है, लेकिन क्या आप जानते हैं इन खुशबूदार प्रोडक्ट से सबसे ज्यादा स्किन एलर्जी का खतरा रहता है. अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो आपको इस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बड़ा सोच-समझकर करना चाहिए. कॉस्मेटिक कंपनियां ज्यादातर प्रोडक्ट्स में आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस का इस्तेमाल करती हैं. इससे कंपनियां को फायदा होता है लेकिन आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है. अगर आपकी स्किन भी सेंसिटिव है तो इन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
1- आपको पर्फ्यूम का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. आप ऐसे प्रोडक्ट्स की पहचान कर लें जिसे आपको एलर्जी हो और उसकी जगह दूसरे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.
2- अगर आपको किसी प्रोडक्ट से इचिंग हो रही है तो उस जगह पर एंटी-इच लोशन लगाएं. कम से कम 1% हाइड्रोकार्टिसोन युक्त बिना प्रिस्क्रिप्शन वाली क्रीम से आपकी खुजली शांत हो सकती है. अगर आप किसी तरह के स्टेरॉयड लोशन या कैलामाइन का उपयोग कर रहे हैं तो स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लें.
3- अगर त्वचा पर एलर्जी है तो गीले और ठंडे कंप्रेस लगाएं. इसके लिए एक मुलायम कॉटन के कपड़े को गीला कर लें और त्वचा पर 15 से 30 मिनट के लिए लगाएं. इससे रैशेज में आराम मिलेगा. आप ऐसा दिन में 3-4 बार कर सकते हैं.
4- खुजली वाली जगह पर खरोंचने से बचें. खुजली वाली जगह को बार-बार हाथ से छूने से बचें. अगर ज्यादा खुजली हो तो इसे ड्रेसिंग से ढक लें.
5- अगर एलर्जी हो रही है तो ठंडे पानी से नहाएं. आप चाहें को ठंडे पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोड़ा मिला लें.
6- अगर आपको हाथों पर एलर्जी हो रही है तो हाथों को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें. अब पूरे दिन हाथों पर ऐसे किसी मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें, जिससे आपको एलर्जी नहीं हो.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Benefits Of Sweet Potato: आंखों को लंबी उम्र तक रखना है स्वस्थ तो सर्दियों में खूब खाएं शकरकंद
Source link