Friday, February 11, 2022
Homeटेक्नोलॉजीखुशखबरी! Mahindra जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक XUV300, कंपनी ने बताई डेट, जानें...

खुशखबरी! Mahindra जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक XUV300, कंपनी ने बताई डेट, जानें क्या होगी कीमत


नई दिल्ली. भारतीय ऑटो निर्माता महिंद्रा (Mahindra) जल्द ही अपनी पॉपुलर SUV XUV300 का इलेक्ट्रिक वैरिएंट में उतारने जा रही है. कंपनी ने बताया कि वह 2023 में मध्य तक एक्सयूवी300 का पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च करेगी. ऑटो निर्माता ने कहा है कि वह निकट भविष्य में अपनी पूरी ईवी स्ट्रेटजी का खुलासा करेगी. Mahindra XUV300 इलेक्ट्रिक SUV घरेलू ऑटो प्रमुख के प्रमुख उत्पादों में से एक के रूप में आएगी.

Mahindra को हमेशा से भारतीय EV स्पेस में फर्स्ट-मूव एडवांटेज मिला है. हालांकि, प्रोडक्ट इनोवेशन और एग्रेसिवनेस की कमी ने कार निर्माता को सेगमेंट में पीछे धकेल दिया, जबकि टाटा मोटर्स, हुंडई और एमजी मोटर जैसे अन्य ऑटोमोबाइल ब्रांडों ने आगे की सीटों पर कब्जा कर लिया. मारुति सुजुकी भी जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी वैगनआर ईवी (WagonR EV) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप के साथ, महिंद्रा अपनी स्थिति फिर से हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

ये भी पढ़ें- रतन टाटा को भा गई Tata Nano EV, कार में बैठकर निकले घूमने

कार ब्रांड ने कुछ साल पहले ऑटो एक्सपो में ई-केयूवी100 (e-KUV100) का प्रदर्शन किया था. हालांकि, माइक्रो एसयूवी के इलेक्ट्रिक वैरिएंट का प्रोडक्शन अभी शुरू नहीं हुआ है. Mahindra XUV300 EV जिसे 2023 में लॉन्च करने की घोषणा की गई है, वह Tata Nexon EV, MG ZS EV और Hyundai Kona EV जैसे कम्पिटीटर्स से मुकाबला करेगी.

Mahindra XUV300 है सबसे सेफ एसयूवी
XUV300 देश की सबसे सेफ मिड-साइज एसयूवी है. जिसे ग्लोबल NCAP कार क्रैश रेटिंग्स में 5 स्टार मिले हैं. इस एसयूवी में आपको हाइटेक फीचर्स के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. ऐसे में आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से इसके ट्रिम का चुनाव कर सकते हैं. हालांकि इसके इलेक्ट्रिक वैरिएंट में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- कार में सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट हुआ अनिवार्य, नितिन गडकरी ने किया ऐलान

Mahindra XUV300 के फीचर्स
इस एसयूवी में कंपनी ने पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो, फ्रंट एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग दिए है. इसके साथ ही इस एसयूवी में आपको फ्रंट अलॉय व्हील और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलेगा. नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में कई नए फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

Tags: Electric Car, Electric Vehicles, Mahindra and mahindra, SUV



Source link

  • Tags
  • elecric SUV
  • electric car
  • electric mobility
  • electric vehicle
  • EV
  • Mahindra
  • XUV300
  • इलेक्ट्रिक एसयूवी
  • इलेक्ट्रिक कार
  • इलेक्ट्रिक कार की की कीमत
  • इलेक्ट्रिक कार पर सब्सिडी
  • एक्सयूवी 300
  • महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular