Monday, February 7, 2022
Homeगैजेटखुशखबरी! 7,199 रु जितना सस्ता हुआ 5000mAh बैटरी वाला बेस्ट सेलर स्मार्टफोन,...

खुशखबरी! 7,199 रु जितना सस्ता हुआ 5000mAh बैटरी वाला बेस्ट सेलर स्मार्टफोन, मिलेगा HD+LCD डिस्प्ले


फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इनफिनिक्स डेज़ (Infinix Days) की शुरुआत हो चुकी है. ग्राहक यहां से इनफिनिक्स के बजट स्मार्टफोन को और भी सस्ते में घर ला सकते हैं, जिसका आखिरी दिन 8 फरवरी 2022 तक है. बात करें सेल की बेस्ट डील में एक की तो ग्राहक यहां से इनफिनिक्स स्मार्ट 5A को पहले से और भी कम कीमत में घर ला सकते हैं. इनफिनिक्स के पॉपुलर इनफिनिक्स स्मार्ट 5A (Infinix Smart 5A) को लेकर बैनर बनाया गया है कि ये इनफिनिक्स बेस्टसेलर है, और इसे 7,999 रुपये के बजाए सिर्फ 7,199 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

ये फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 2GB+32GB में आता है. इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत में HD+ डिस्प्ले, डुअल रियल कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस.

(ये भी पढ़ें- Telegram TIPS: टेलीग्राम के किसी भी मैसेज को आसानी से ट्रांसलेट कर सकते हैं आप, यहां जानें सभी स्टेप्स….)

खास हैं फीचर्स
इनफिनिक्स स्मार्ट 5A में 6.52 इंच का HD+ LCD आईपीएस इन-सेल डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5% है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है. फोन में Eye Care मोड दिया गया है.

ये फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन को सिंगल वेरिएंट 2 जीबी रैम + 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज पेश किया गया है. ग्राहक इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.

कैमरे के तौर पर इस नए इनफिनिक्स स्मार्ट 5A में 8 मेगापिक्सल डुअल AI और डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में ट्रिपल LED फ्लैश, पिक्चर मोड, ऑटो सीन डिटेक्शन, कस्टम बोकेह और AI 3D ब्यूटी जैसे मोड मिलते हैं. सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इनफिनिक्स के इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है.

मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी
पावर के लिए इनफिनिक्स स्मार्ट 5A में 5000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, जीपीआरएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बजट फोन में यूज़र्स को फिंगरप्रिंट सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जी-सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Tags: Flipkart, Infinix



Source link

  • Tags
  • 5A
  • best android phone under 7 thousand rupees
  • budget android phone Infinix Smart 5A
  • Cameras
  • Dual
  • Flipkart infinix days sale till 8 february
  • India
  • infinix
  • infinix smart 5a
  • Infinix Smart 5A first flash sale live
  • Infinix Smart 5A get 32gb storage
  • infinix smart 5a launched
  • Infinix Smart 5A Price
  • Infinix Smart 5a Price & Specifications
  • Infinix Smart 5A sale flipkart 9 august price only 6499 rupees
  • infinix smart 5a specifications
  • Jio
  • launched
  • offers
  • price
  • sasta phone
  • Smart
  • specs
  • with
  • इनफिनिक्स
  • इनफिनिक्स स्मार्ट 5ए
Previous articleTata Play ब्रॉडबैंड लाया धांसू ऑफर, इस तरह 1 महीने पाएं फ्री इंटरनेट
Next articleU19 World cup Final : अंडर 19 विश्वकप विजेता खिला​ड़ियों को 40 – 40 लाख रुपये
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular