Saturday, April 23, 2022
Homeटेक्नोलॉजीखुशखबरी! भारत में जल्द लॉन्च होगा Kia Carens का CNG मॉडल, पहले...

खुशखबरी! भारत में जल्द लॉन्च होगा Kia Carens का CNG मॉडल, पहले से ज्यादा होगा माइलेज


नई दिल्ली. Kia ने हाल ही में भारतीय बाजार में नई Carens MPV को लॉन्च किया है. नई Kia Carens ग्राहकों की तरह से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. बिक्री के मामले में यह कार बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि, देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के बीच CNG कारों की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. इसे देखते हुए किआ भी जल्द ही Carens के CNG मॉडल को लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में इसके सीएनजी मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

कुछ ही दिनों पहले Sonet CNG मॉडल को भी भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. ऐसा लगता है कि किआ इंडिया जल्द ही देश में कई फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है. कैरेंस CNG वेरिएंट टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा.

ये भी पढ़ें-ये हैं भारत की 5 सबसे सुरक्षित कारें, इस मामले में सबसे आगे हैं देशी कंपनियां

Carens में मिलते हैं तीन इंजन ऑप्शन
Kia Carens को तीन इंजन ऑप्शन दो पेट्रोल और एक डीजल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें 113 hp 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 138 hp 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर, 6-स्पीड MT और 7-स्पीड DCT, और 113 के साथ मिलता है. एचपी 1.5-लीटर डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एटी के साथ जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें-  e-cycle खरीदने पर मिलेगी 5,500 रुपये की सब्सिडी, सरकार का बड़ा फैसला, देखें डिटेल्स

Ertiga CNG को देगी टक्कर
दूसरी ओर किआ कैरेंस का आने वाला नया सीएनजी वेरिएंट को सिर्फ 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने की उम्मीद है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलेगा. हालांकि, सीएनजी वेरिएंट में पेट्रोल मॉडल की तुलना में पावर और टॉर्क थोड़ा कम हो सकता है. नई Kia Carens CNG को आने वाले महीनों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और यह सीधे Maruti Suzuki Ertiga CNG को टक्कर देगी.

Tags: Auto News, Autofocus, Cng car, CNG price, Kia motors, Kia Motors India, Kia Sonet



Source link

  • Tags
  • kia carens cng average
  • kia carens cng launch date
  • kia carens cng mileage
  • kia carens cng on road price
  • kia carens cng price
  • kia carens cng price in india
  • किआ केयर्स सीएनजी ऑन रोड प्राइस
  • किआ कैरेंस सीएनजी एवरेज
  • किआ कैरेंस सीएनजी ऑन रोड प्राइस
  • किआ कैरेंस सीएनजी कीमत
  • किआ कैरेंस सीएनजी भारत में कीमत
  • किआ कैरेंस सीएनजी माइलेज
  • किआ कैरेंस सीएनजी लॉन्च की तारीख
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular