Tuesday, April 5, 2022
Homeमनोरंजन'खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों...सबा आजाद संग एयरपोर्ट पर हाथों में...

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों…सबा आजाद संग एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले दिखे ऋतिक रोशन


Image Source : INST/KRISHNA_MALI_
hrithik roshan and saba azad 

Highlights

  • ऋतिक रोशन इन दिनों एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं
  • दोनों ने अभी रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है

ऋतिक रोशन इन दिनों एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि दोनों ने अभी रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन अक्सर दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। एक बार फिर दोनों चर्चा में हैं। ऋतिक रोशन और उनकी कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए। दोनों जिस अंदाज में दिख रहे थे उससे साफ जाहिर होता है कि दोनों के बीच कुछ ना कुछ खास रिश्ता तो जरूर है।  दोनों की क्लोज केमिस्ट्री ने इनकी डेटिंग की खबरों को हवा देना शुरू कर दिया। 

ऋतिक और सबा के डेट करने की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब दोनों को इस साल की शुरुआत में एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था। इस वीडियो में ऋतिक व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट मास्क, सनग्लासेज, कैप के साथ ऑफ व्हाइट स्नीकर्स कैरी किया।

इंस्टाग्राम पर भी जब-जब सबा फोटो पोस्ट करती हैं तो ऋतिक रोशन उसपर लवली कॉमेंट करते हैं। दोनों एक दूसरे को क्यूट नाम से भी बुलाते हैं। इसके साथ ही हाल ही में ऋतिक रोशन के घर से सबा के लिए खाना बनाकर भेजा गया था, जिसकी फोटो सबा ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। बता दें कि ऋतिक इन द‍िनों अपनी फिल्‍म ‘व‍िक्रम वेधा’ में ब‍िजी हैं। इस फिल्‍म में वह सैफ अली खान के साथ स्‍क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।





Source link

  • Tags
  • .सबा आजाद संग एयरपोर्ट पर दिखे ऋतिक रोशन
  • Bollywood Hindi News
  • Hrithik Roshan
  • hrithik roshan and his rumoured girl at the airport
  • hrithik roshan and his rumoured girl friend saba azad
  • hrithik roshan and his rumoured girl friend saba azad walk hand in hand at the airport
  • Saba Azad
  • ऋतिक रोशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular