Monday, January 24, 2022
Homeसेहतखुद को ऐसे करें कोरोना संग रहने को तैयार | Be COVID...

खुद को ऐसे करें कोरोना संग रहने को तैयार | Be COVID ready for healthy Life | Patrika News


जैसा की हम देख रहें हैं कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है। और इसके कई रूप देखने को मिल रहें हैं ऐसे में सावधानी बरतना हमारे लिए जरूरी है।

नई दिल्ली

Updated: January 21, 2022 09:22:50 pm

कोरोना वायरस एक प्रकार से अब हमारे साथ वर्षों वर्षों तक रहने वाला है । ऐसे में हमें इसके साथ उठना बैठना और रहना सीखना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय पर विशेष जानकारी देने जा रहे हैं । हम आपको बताने जा रहे हैं कि कोरोना वायरस के साथ अपनी जिंदगी को कैसे ढाला जा सकता है । और इस न्यू नॉर्मल को आप कैसे अपने जिंदगी में अपना सकते हैं। कोरोना के कई वेव आएंगे और जायेंगे। परंतु अब धीरे-धीरे लोगों को उसके सावधानी के साथ अपने कार्य को भी जारी रखना होगा। अब हमेशा सब कुछ बंद करके रहना भी तो पॉसिबल नहीं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि ऐसी कौन कौन सी आदतें हैं जिसे अपना कर आप कोरोना में भी अपनी स्वास्थ का ध्यान रखते हुए सारे कार्य को कर सकते हैं।

खुद को ऐसे करें कोरोना संग रहने को तैयार

मास्क को हमेशा के लिए अपनाना है जरूरी मास्क हमारे जिंदगी के लिए आम बात हो जाना चाहिए । और चाहे कोरोना का खतरा रहे या ना रहे मास्क हमें हमेशा पहन कर रखना चाहिए। बाहर आते जाते वक्त मास्क पहनना अनिवार्य होना चाहिए और धीरे-धीरे हमें इसको अपनी आदत में शामिल करना चाहिए। ऐसा करने से हम अपने आप को कोरोना से भी दूर रख सकेंगे और वातावरण में हुए बदलाव से भी अपने आप को सुरक्षित रख सकेंगे। मांस को अपने जीवन में शामिल करना अत्यंत जरूरी है।

यह भी पढ़ें

Obesity का खतरा है उन बच्चो को अधिक जिनके ग्रैंडपेरेंट्स रहें हैं मोटापे से संक्रमित, जानिए इसके पीछे की वजह

सेनिटाइजर
सेनिटाइजर का प्रयोग भरपूर करना चाहिए और इसकी आदत धीरे-धीरे हमें डाल लेनी चाहिए । कोरोना वायरस एक प्रकार से अब हमारे साथ वर्षों वर्षों तक रहने वाला है । ऐसे में हमें इसके साथ उठना बैठना और रहना सीखना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय पर विशेष जानकारी देने जा रहे हैं । हम आपको बताने जा रहे हैं कि कोरोना वायरस के साथ अपनी जिंदगी को कैसे ढाला जा सकता है । और इस न्यू नॉर्मल को आप कैसे अपने जिंदगी में अपना सकते हैं। कोरोना के कई वेव आएंगे और जायेंगे। परंतु अब धीरे-धीरे लोगों को उसके सावधानी के साथ अपने कार्य को भी जारी रखना होगा। अब हमेशा सब कुछ बंद करके रहना भी तो पॉसिबल नहीं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि ऐसी कौन कौन सी आदतें हैं जिसे अपना कर आप कोरोना में भी अपनी स्वास्थ का ध्यान रखते हुए सारे कार्य को कर सकते हैं। इस आदत को हमे बरकरार रखना है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Pokemon New Episode In Hindi | Pokemon Season 15 Episode 46 In Hindi | Pokemon Latest Episode 2022

चीन की सेना और सरकार से जुड़ी है यूरोप में सिक्‍योरिटी स्‍कैनर लगाने वाली कंपनी