Friday, December 10, 2021
Homeलाइफस्टाइलखुद को आपका दोस्त बताने वालों को भी हो जाएगा आपसे प्यार,...

खुद को आपका दोस्त बताने वालों को भी हो जाएगा आपसे प्यार, अपनाएं ये आसान तरीके


Love Tips : सबसे ज़्यादा हमारा दिल तब टूटता है जब हम किसी से जी-जान से प्यार करते हैं और वो सबको बोले कि हम तो जस्ट फ्रेंड्स हैं. कोई भी इस बात को आसानी से बर्दाश्त नहीं कर पाता है कि जिसको वो प्यार करता है वो उसकी तरफ प्यार से नज़र भर के भी न देखे. एक तरफा प्यार बहुत ही दुखदायी होता है और अगर आप भी इसी तकलीफ से गुज़र रहे हैं तो अपने आपको संभालना बहुत ज़रूरी है. बहुत ही आसानी से आप उस इंसान को अपने प्यार में पागल कर सकते हैं जो ये कहता हो कि हम तो बस अच्छे दोस्त हैं.

इग्नोर करने का करें नाटक-
हालांकि ये आपके लिए बहुत ही मुश्किल काम है लेकिन कोशिश करें कि आप जिससे प्यार करते हैं उसे ऐसा फील हो कि आप उसे इग्नोर कर रहे हैं. आपके ऐसा करने से न सिर्फ वो हैरान होंगे बल्कि अगर उनके दिल में आपके लिए फीलिंग्स हैं तो उन्हें इस बात से दुख भी होगा जिसके बाद वो वापस से आपका अटेंशन पाने के लिए जी-जान लगा देंगे और आपको आपका प्यार नसीब हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Grooming Advice: Shahid Kapoor को बिल्कुल भी नहीं पसंद करते थे Mira Rajput के Parents, लड़की का हाथ मांगने से पहले ज़रूर करें ये Homework

करें नए लोगों से दोस्ती-
ये ‘जस्ट फ्रेंड्स’ कहने वाले भले ही दिखाएं न लेकिन इन्हें बहुत जलन होती है जब आप किसी नए शख्स से दोस्ती करते हैं ऐसे में इन्हें जलाने के लिए आप नए-नए लोगों से दोस्ती कर सकते हैं. यकीन मानिए ये नंगे पांव आपके पास भागे आएंगे साथ ही अपने दिल की फीलिंग्स को भी आपके सामने बयां कर देंगे. 

ये भी पढ़ें- Relationship Advice : Aishwarya Rai Bachchan को Roka Ceremony के बाद पता चला था कि वो हो चुकी हैं Engaged, इस Situation का सामना करती हैं न जाने कितनी लड़कियां

ऐसा जताएं कि आपको नहीं है उनसे प्यार-
उनके सामने कुछ दिन ऐसा दिखाने की कोशिश करें कि आप उनसे ज़रा भी प्यार नहीं करते हैं बल्कि आप भी उन्हें सिर्फ अपना दोस्त मानते हैं. यकीन मानिए कि इस बात को वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे और अगर आपसे वो इस बात पर झगड़ा कर लेते हैं तो समझ लीजिए कि इश्क की आग दोनों तरफ से बराबर लगी हुई है. 



Source link

  • Tags
  • Can best friends fall in love
  • Hacks
  • How do you make a friend fall in love with you
  • How do you make a friend fall in love with you over text
  • How do you win a friend
  • love
  • love advice
  • relationship
  • relationship advice
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular