Wednesday, January 19, 2022
Homeटेक्नोलॉजीखास है ये खून! 'गोल्डन ब्लड' के नाम से मशहूर, दुनिया में...

खास है ये खून! ‘गोल्डन ब्लड’ के नाम से मशहूर, दुनिया में केवल 43 लोगों के शरीर में मौजूद


नई दिल्ली: हमारे मानव शरीर को संचालन के लिए रक्त यानी खून की आवश्यक्ता होती है. आमतौर पर तो हम सभी ने A, B, AB, 0+ और निगेटिव जैसे कई ब्लड ग्रुप्स (Blood Group Types) के बारे में सुना होगा. लेकिन एक ब्लड ग्रुप ऐसा भी है जिसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. इसे काफी लोगों के शरीर में पाया जाता है इसलिए इसे गोल्डन ब्लड भी कहा जाता है. आइए जानते हैं गोल्डन ब्लड के बारे में…

क्या होता है ये गोल्डन ब्लड? 

इसका असली नाम आरएच नल (Rh Null Blood Group) है. सबसे रेयर होने की वजह से शोध कर रहे वैज्ञानिकों ने इसे गोल्डन ब्लड (Golden Blood) नाम दिया है. यह खून बेशकीमती (Blood Group Test Price) होता है क्योंकि इसे किसी भी ब्लड ग्रुप पर चढ़ाया जा सकता है. यह हर ब्लड ग्रुप के साथ आसानी से मैच हो जाता है. यह सिर्फ उन्हीं लोगों के शरीर में पाया जाता है, जिनका Rh फैक्टर null होता है, यानी Rh-null. 

क्या होता है Rh फैक्टर?

Rh Factor लाल रक्त कोशिकाओं (Red Blood Cells) की सतह पर पाया जाने वाला एक विशेष प्रोटीन है. अगर यह प्रोटीन RBC (Red Blood Cells) में मौजूद है तो ब्लड Rh+ Positive होता है. इसके उलट अगर प्रोटीन उपस्थित नही है तो ब्लड Rh- Negative होगा. इस प्रोटीन को RhD एंटीजन भी कहते है. लेकिन इस खास ब्लड ग्रुप वाले लोगों में Rh फैक्टर ना ही पॉजिटिव होता है और ना ही निगेटिव वो Null होता है. 

यह भी पढ़ें: प्‍लेन में आपने ये 5 सवाल पूछे तो झूठ ही मिलेगा उत्‍तर, फ्लाइट अटेंडेंट ने खोले राज

एंटीजन रहित खून

कई लोगों को गोल्डन ब्लड (Golden Blood) की ज्यादा जानकारी नहीं है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस ब्लड ग्रुप में किसी भी तरह का एंटीजन (Antigen) नहीं पाया जाता है. यूएस रेयर डिसीज इन्फॉर्मेशन सेंटर (US Rare Disease Information Centre) के अनुसार, गोल्डन ब्लड ग्रुप एंटीजन से रहित होता है इसलिए जिन लोगों के शरीर में यह खून होता है, उन्हें एनीमिया (Anaemia Disease) की शिकायत हो सकती है. यही वजह है कि ऐसे लोगों की जानकारी होते ही डॉक्टर उन्हें डाइट (Anaemia Diet) पर खास ध्यान देने और आयरन वाली चीजों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करने की सलाह देते हैं.

सिर्फ इतने लोगों के पास है गोल्डन ब्लड

बिगथिंक की एक रिसर्च के मुताबिक साल 2018 तक यह गोल्डन ब्लड सिर्फ 43 लोगों में पाया गया था. इनमें ब्राजील, कोलंबिया, जापान, आयरलैंड और अमेरिका के लोग शामिल हैं. आपको बता दें इनका खून तो किसी को भी चढ़ाया जा सकता है लेकिन अगर इनको ब्लड की जरूरत हो तो इन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: किसी भी ग्रह का नामोनिशान मिटा सकता है ये एस्‍टेरॉयड, बुर्ज खलीफा से भी दोगुना है आकार

इसलिए सहेजा जाता है गोल्डन ब्लड

जैसा कि हमने बताया कि यह खास ब्लड सिर्फ 43 लोगों में पाया गया है तो स्वाभाविक है कि उनका डोनर ढूंढना भी मुश्किल है. साथ ही यह खून ऐसा है कि इंटरनेशनल लेवल पर ट्रांसपोर्ट करना भी मुश्किल है. इसलिए इस खून के साथ जीने वाले लोग समय-समय पर अपने खून का दान करते रहते हैं. ताकि वह ब्लड बैंक में जमा रहे. इसे किसी और को नहीं दिया जाता. जरूरत पड़ने पर उन्हें खुद ही यह खून दिया जाता है.

LIVE TV





Source link

  • Tags
  • Anaemia Disease
  • Antigen
  • Best Blood group
  • Blood donation
  • Blood Group
  • Blood Group Match
  • Blood Group Test Price
  • Blood Group Types
  • Blood Research
  • Golden Blood
  • Golden Blood Group
  • Plasma
  • Rare Blood Group
  • Rarest Blood Group
  • RH null
  • Rh Null Blood Group
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular