Masala Side Effects: मसाला कोई भी हो आपके खाने का स्वाद बढ़ा देता है.लेकिन कुछ मसाले ऐसे भी हैं जिन्हे लोग सुबह उठकर खाली पेट खाना पसंद करते हैं. इन मसालों से वजन घटाया जा सकता है. ऐसा करने से बेशक शुरूआत में फायदा हो लेकिन आगे चलकर यह आपके पेट का हाजमा पूरी तरह से बिगाड़ देंगे. कुछ मसालों को कभी भी खाली पेट नहीं खाना चाहिए. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि किन-किन मसालों का सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए.
दालचीनी- दालचीनी का मसाला हर किचन में पाया जाता है. भोजन में इसे मिलाया जाए तो स्वाद बढ़ जाता है. वहीं कुछ लोग इसे भोजन में ही नहीं बल्कि चाय में भी मिलाकर पीते हैं. दालचीनी का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से लिवर को गंभीर नुकसान हो सकते हैं. इसके ज्यादा सेवन से एलर्जी के साथ मुंह में छाले और शरीर के कई हिस्सों में खुजली की दिक्कत हो सकती है.
काली मिर्च- भोजन में एक चुटकी काली मिर्च खाने का स्वाद बढ़ा देती है. सर्दी-खांसी में भी ये काफी फायदेमंद होती है. खाली पेट इसका सेवन करने से आंत पर बुरा असर पड़ता है.
मेथी-मेथी एक ऐसा मसाला है जो न केवल आपका वजन घटाने में बल्कि स्किन और बालों से जुड़ी समस्याओं को हल करने में मददगार है. कई लोग मेथी का सेवन पेट और वजन से जुड़ी समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि खाली पेट मेथी का सेवन करन से सांस संबंधी समस्या हो सकती है.
अजवाइन-अजवाइन पेट की कई बीमारियों का रामबाण इलाज है. इससे एक नहीं बल्कि गठिया, मुंहासे, सर्दी-जुखाम जैसे कई रोग दूर होते हैं. लेकिन इसका अधिक सेवन से आप हार्ट बर्न के शिकार हो सकते हैं.
ये भी पढे़ं
Health Care Tips: रोज अखरोट खाने से याददाश्त होगी तेज, जानें इसे खाने के फायदे
Relationship Tips: पार्टनर से खराब रिश्ते होने के कारण हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.