Thursday, December 23, 2021
Homeलाइफस्टाइलखारा पानी पहुंचा रहा है बालों को नुकसान, ऐसे दूर करें ये...

खारा पानी पहुंचा रहा है बालों को नुकसान, ऐसे दूर करें ये समस्या


Hair Problem: खारा पानी बालों में रूखापन बढ़ाता है। इससे बाल तेजी से कमजोर होते हैं और फिर इनके झड़ने का सिलसिला शुरू हो जाता है। दुनिया में ऐसी कई जगह हैं, जहां लोगों में बढ़ रहे हेयर फॉल, गंजेपन और बालों से जुड़ी दूसरी समस्याओं की वजह वहां का खारा पानी है। अगर आपके शहर या जिले की भी यही समस्या है तो आप यहां बताई गई टिप्स अपनाकर आसानी से अपने बालों को घना बनाए रख सकते हैं।

खारा पानी किसे कहते हैं?

जिस पानी का उपयोग हम सभी पीने और खाना बनाने के लिए करते हैं, यह शुद्ध जल होता है और इसमें हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के अलावा कई तरह के मिनरल्स होते हैं। जैसे, कैल्शियम, मैग्निशियम, फॉस्फोरस, आयरन, जिंक इत्यादि। लेकिन ये सभी एक तय मात्रा में होते हैं। 

जिस पानी में ये मिनरल्स बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते हैं, उसे खारा पानी यानी हार्ड वॉटर कहा जाता है। हार्ड वॉटर में क्लोरीन की मात्रा भी बहुत अधिक होती है। पानी में जरूरत से अधिक मिनरल्स होने पर यह ना तो आपकी सेहत के लिए अच्छा होता है और ना ही आपके बालों की ग्रोथ के लिए। 

क्या हैं खारे पानी के समाधान?

यूनाइटेड किंगडम (यूके) स्थित त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जूशिया भाटिया सरीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खारे पानी की समस्या से बालों को बचाने के कई तरीके बताए हैं। डॉक्टर जूशिया डर्मेटॉलजी में एमडी (Doctor of Medicine)हैं। इनके बताए आसान तरीके हम आपके लिए यहां लेकर आए हैं।

घर में कराएं ये सुविधा

यदि आपके घर में सप्लाई होने वाला पानी खारा है तो आप इसका खारापन दूर करने के लिए वॉटर सॉफ्टनर का उपयोग कर सकती हैं। यह एक तरह  की छोटी मशीन होती है, जो अलग-अलग कीमत में उपलब्ध है।

आप एक हजार रुपए से लेकर दस हजार रुपए तक का वॉटर सॉफ्टनर अपने घर में लगवा सकती हैं। इसके अलावा आप सस्ते में अपने घर में मौजूद नलों पर भी वॉटर सॉफ्टरनर लगवा सकती हैं। इनकी कीमत आमतौर पर 300 रुपए से 800 रुपए के बीच होती है।

खारे पानी का विकल्प 

खारे पानी के कारण होने वाले नुकसान से बालों को बचाना है तो आप खारे पानी की जगह मिनरल वॉटर का उपयोग बाल धोने में करें। हममें से ज्यादातर लोग सप्ताह में दो बार शैंपू करते हैं। इसलिए आपको बहुत अधिक मिनरल वॉटर की जरूरत नहीं है। साथ ही बालों को घना और सुंदर बनाए रखने के लिए मिनरल वॉटर में इंवेस्टमेंट करना कोई महंगा सौदा नहीं है।

ये शैंपू उपयोग करें

डॉक्टर जूशिया क्लेरिफाइंग शैंपू (Clarifying) से बाल धोने की सलाह देती हैं। इनका कहना है कि आप सप्ताह में एक बार अपने बालों में इस शैंपू का उपयोग जरूर करें। ताकि आपके बालों की जड़ों में जमा मिनरल्स पूरी तरह साफ हो जाएं।

जरूर करें ये काम

खारे पानी से बाल धोने पर आपके बाल बहुत जल्दी रूखे और कमजोर हो जाते हैं। इसलिए डॉक्टर जूशिया शैंपू के बाद कंडीशनर जरूर करने की सलाह देती हैं। कंडीशनर आपके बालों को आवश्यक नमी देता है। साथ ही लंबे समय तक मॉइश्चर को बनाए भी रखता है।

आप चाहे तों लीव-इन कंडीशनर का भी उपयोग कर सकती हैं। डॉक्टर जूशिया का कहना है कि लीव-इन कंडीशनर आपके बालों में एक्स्ट्रा स्ट्रेंथ और सॉफ्टनेस लाएगा।

स्विमिंग करते समय 

आपको स्विमिंग का शौक है तो इतना जरूर जान लें कि आमतौर पर स्विमिंग पूल के पानी में क्लोरीन की भरमार होती है। यही वजह है कि स्विमिंग करने के बाद बाल एकदम रूखे और सख्त हो जाते हैं। डॉक्टर जूशिया कहती हैं कि इस समस्या से बचने के लिए आप पूल में स्विमिंग करते समय स्विमिंग कैप जरूर पहनें। 

अधिक बारिश से बचें 

आपको बारिश में भीगने का शौक हो सकता है। लेकिन यह शौक आपके बालों पर भारी पड़ जाए, ऐसा आप बिल्कुल नहीं चाहेंगी। दरअसल, जब बारिश की बूंदे धरती पर गिरती हैं तो इन बूंदों के साथ हवा में मौजूद प्रदूषण के कण, धूल और कार्बन के कण इत्यादि भी धरती पर आते हैं। इस कारण बारिश में भीगना आपके बालों के झड़ने की वजह बन सकता है। डॉक्टर जूशिया बारिश के पानी से बचने की सलाह देती हैं।



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • hair care
  • Hair Care with hard water
  • Hair Fall
  • hair problems due to hard water
  • Hard Water Hair Breakage
  • Hard water hair damage
  • Hard water hair fall
  • how to avoid hair dryness
  • Khara Pani
  • Lifestyle
  • Winter Hair Care Tips
  • एबीपी न्यूज़
  • क्या खाने से बाल नहीं झड़ते
  • खारा पानी
  • खारे पानी के कारण झड़ते बाल
  • पुरुषों में बाल झड़ने का कारण
  • बाल किसकी कमी से झड़ते हैं
  • बाल झड़ रहे हैं तो क्या करें
  • बाल झड़ने की दवा पतंजलि
  • बाल झड़ने की बीमारी किस विटामिन के कारण होता है
  • बाल टूटने की दवा
  • बालों का झड़ना कैसे बंद करें
  • बालों में बढ़ता रूखापन
  • महिलाओं के बाल झड़ने का कारण
  • सिर के बाल झड़ने की दवा
Previous articleडरावना शिक्षक पेट्रोल चोर Scary Teacher School Bus Petrol Thief Comedy Video Hindi Kahani New Comedy
Next articleअसिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन के लिए कल है आखिरी दिन, जल्द करें आवेदन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular