Sunday, March 13, 2022
Homeसेहतखर्राटों से छुटकारा पाने के लिए करें ये योगासन, जानें करने का...

खर्राटों से छुटकारा पाने के लिए करें ये योगासन, जानें करने का सही तरीका


किसी के भी खर्राटे की आवाज जब कानों तक पहुंचती है तो बहुत परेशानी होती है. दिक्कत उसको होती है जो खर्राटे लेने वाले के बगल में सो रहा हो. ऐसे में सुकून की नींद भी पूरी नहीं हो पाती. लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत की बात वहां आती है. जब खर्राटे आपको ही आते हो. क्या आप जानते हैं कि जो लोग खर्राटे लेते हैं, उनका गुस्सा भी ज्यादा बढ़ जाता है और साथ ही वह चिड़चिड़ा भी हो जाते हैं. इसके साथ-साथ खर्राटे लेने वाले व्यक्तियों में हाई कोलेस्ट्रॉल के साथ-साथ दिल से जुड़ी बीमारियां होने की भी संभावना बनी रहती है. अगर आप भी खर्राटे लेते हैं और इस समस्या को दूर करना चाहते हैं तो उसके लिए आप योगा कर सकते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ योगासन जिसको करके आपको खर्राटों से छुटकारा पा सकते हैं.

भ्रामरी प्राणायाम- भ्रामरी प्राणायाम दिमाग की टेंशन को रिलीज करने में आपकी मदद करता है. इससे आपका माइंड डिटॉक्स होता है लेकिन इसका सबसे ज्यादा बड़ा फायदा ब्लड प्रेशर को कम करने में होता है. साथ ही साथ ही ब्लड सरकुलेशन को भी सही करता है. इस तरह भ्रामरी प्राणायाम खर्राटों के कई कारण जैसे कि इस प्रेस खराब, ब्लड, सरकुलेशन, मोटापा आदि को कम करता है जिससे आपके खर्राटे रोकने में मदद मिलती है. इस प्राणायाम को करने के लिए आप एक शांत जगह पर बैठ जाएं और अपनी आंखों को बंद कर ले. अपनी तर्जनी को अपने कानों पर रखें. इसके बाद सांस अंदर ले और सांस छोड़ते हुए अपनी उंगलियों से कार्टिलेज को दबाए. इसके बाद बार-बार सांस लें और छोड़ें लगभग 6 से 7 बार इसी पैटर्न को दोहराए.

उज्जायी प्राणायाम- उज्जयी प्राणायाम नाक को साफ करता है और कफ को भी साफ करता है. ऐसे नेसल पैसेज साफ हो जाता है और खर्राटे रोकने में मदद मिलती है. साथी के पेट को भी स्वस्थ रखता है और शरीर को अंदर से स्वस्थ बनाता है. इस प्राणायाम को करने के लिए मुंह बंद करें और एक छोटी सांस छोड़ें और फिर एक लंबी सांस लें. अब पूरी तरह से भरपूर सांस लें. आपको ध्यान रखना है कि बैठे समय रीड सिर और गर्दन सीधी रेखा में आ जाए. फिर सांसों को रोकें और फिर करें. रोज इसे आधे घंटे तक करना आपके खर्राटों को  दूर करने  के लिए अच्छा हो सकता है.

नाड़ी शोधन प्राणायाम- नाड़ी शोधन प्राणायाम एक प्रकार की ब्रीथिंग एक्सरसाइज होती है. यह आपके तनाव को कम करता है और साथ ही साथ कार्डियोवैस्कुलर फंक्शन में भी सुधार करता है. यह फेफड़ों के कार्य के लिए बहुत ही अच्छा होता है और ह्रदय गति को भी बेहतर बनाता है. इस प्राणायाम को करने के लिए अपनी रीड की हड्डी को सीधा करें और कंधे को आराम देकर बैठे अपने बाएं हाथ को बाएं घुटने पर रखें और हथेलियों को आसमान की ओर खुली रखें. दाहिने हाथ की तर्जनी और मध्यमा को वहां के बीच में अनामिका और छोटी उंगली को बाएं नथुने पर और अंगूठे को दाहिने नथुने पर रखें. अब अनामिका और छोटी अंगुली का उपयोग बाईं नाक के छेद को खोलने या बंद करने के लिए करें. अंगूठे का प्रयोग दाहिने नाक के छेद को बंद करने और खोलने के लिए इस्तेमाल करें. अपने अंगूठे को दाएं नथुने पर दबाएं और बाएं नथुने से धीरे-धीरे सांस छोड़ें. अब बाएं नथुने से सांस ले और फिर बाएं नथुने को अनामिका और छोटी अंगुली से धीरे से दबाएं. दाहिने नाक के छेद से सांस अंदर लें और फिर बाएं से सांस छोड़ें. अब आपने नाड़ी शोधन प्राणायाम का एक चक्र पूरा कर लिया है. इससे कई बार दोहराएं.

धनुरासन- आपके खर्राटों को रोकने में सहायता करता है. साथ ही धनुरासन से चेस्ट पर दबाव पड़ता है और सांस लेने में मदद मिलती है. यह सांस को नियमित करने में मदद करता है और गहरी सांस लेने और छोड़ने की अनुमति देने के लिए मांसपेशियों को खोलता  है. इस आसन को करने के लिए आप चटाई पर पेट के बल लेटें. इसके बाद अपने सभी पैरों की अंगुलियों को फर्श में दबाएं और फिर अपने घुटनों को मोड़कर और पैरों की अंगुलियों को एक्टिव रखें. अपने टखनों के बाहरी किनारों को अपने हाथों से पकड़ें और अपने पैरों को मजबूती से मोड़ लें. इसके बाद सांस ले और सांस छोड़ें. इस तरह से योगासन को दोहराएं.

ये भी पढ़ें

दातों में ब्रेसेस पहनने वाले हो जाएं सतर्क, रखें इन बातों का ध्यान

आपको भी नाखून चबाने की आदत? इन टिप्स को अपनाकर पाएं छुटकारा

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Health news
  • health tips
  • how to get rid of
  • how to get rid of snoring
  • how to get rid of snoring permanently
  • how to get someone to stop snoring
  • how to make someone stop snoring
  • how to quit snoring
  • how to stop snoring
  • how to stop snoring immediately
  • how to stop snoring naturally
  • how to stop snoring while sleeping
  • how to stop someone from snoring
  • natural ways to stop snoring
  • Snoring
  • Snoring Remedies
  • snoring treatment
  • stop snoring
  • ways to stop snoring
  • what causes snoring
  • Yogasanas
  • खरार्टों के लिए योग
  • खर्राटे कैसे बंद करें
  • खर्राटे बंद करने के उपाय
  • खर्राटे बंद करने के रामबाण उपाय
  • खर्राटों का इलाज
  • खर्राटों की समस्या से आप भी है परेशान तो जरूर करें ये काम
  • खर्राटों से छुटकारा
  • खर्राटों से छुटकारा कैसे पाएं
  • खर्राटों से बचने के 10 आसान घरेलु उपाय
  • खर्राटों से बचने के आसान घरेलू उपाय
  • खर्राटों से बचने के घरेलु उपाय
  • खर्राटों से मुक्ति कैसे पायें
  • घरेलू उपायों से दूर करें खर्राटे
  • थकान के लिए योगासन
  • ये टिप्स आजमाएं खर्राटों से छुटकारा पाएं
Previous articleससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब से जुड़ेंगे चेतेश्वर पुजारा, इस खिलाड़ी की लेंगे जगह
Next articleशमा ने शेयर कीं बैचलरेट पार्टी की ब्यूटीफुल फोटोज, कहा- फाइनली दुल्हन वाली फीलिंग आ ही गई
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular