Monday, December 20, 2021
Homeगैजेटखत्म हो रहा है साल! ये हैं 2021 के सबसे खूबसूरत दिखने...

खत्म हो रहा है साल! ये हैं 2021 के सबसे खूबसूरत दिखने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन, देखें लिस्ट


स्मार्टफोन मैनुफैक्चरर कंपनी अपने ब्रांड्स को फ्रेश लुक देने के हमेशा अपने ब्रांड्स के नए मॉडल्स के डिज़ाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. कुछ कंपनियां एकदम से नया डिज़ाइन अपनाती है तो वहीं दूसरी कंपनियां पहले से ही अपनाये गए डिज़ाइन को बेहतर करती हैं. वहीं कुछ कंपनियां अपने डिज़ाइन में कुछ अलग जोड़ती हैं ताकि उनका स्मार्टफोन का लुक पहले से बेहतर और नया लगे. हम आपको इस खबर में 2021 के कुछ सबसे गुड लुकिंग और नए डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे.

iPhone 13 प्रो मैक्स: ऐपल ने अपने iPhone 13 प्रो मैक्स का डिज़ाइन ठीक iPhone 12 प्रो मैक्स की तरह ही रखा है. हालांकि कंपनी ने इसके डिज़ाइन को फ्रेश लुक देने के लिए कुछ बदलाव भी किया है, जैसे कि बड़ा कैमरा, स्माल नॉच आदि. फीचर की बात करे तो कंपनी ने इसमें A15 बीओनिक चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले और LiDAR सेंसर दिया है ताकि कम रौशनी में भी अच्छी फोटो खींची जा सके.

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3:
सैमसंग का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फ्लिप 3 शायद इस समय सबसे गुड लुकिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसके लिए नया डिज़ाइन और बड़े एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया है. इसके अलावा इसका डुअल पेंट इसके लुक को प्रीमियम बनाता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 888 चिपसेट के साथ 8 GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया है.

OnePlus 9 प्रो
वनप्लस का नया डिज़ाइन वो भी इसके रियर कैमरा के लिए इसके नए स्मार्टफोन वनप्लस 9 सीरीज को विशेष लुक देता है. कंपनी ने इसे 3 कलर ऑप्शन के साथ उतारा है, जो कि मॉर्निंग मिस्ट, पाइन ग्रीन और स्टेलर ब्लैक है.

Asus ROG Phone 5
आसुस ROG का स्मार्टफोन एक गेमिंग स्मार्टफोन है जिसका प्रीमियम डिज़ाइन इसके गेमिंग नेचर से मिलता है. इस स्मार्टफोन के बैक में LED बैक लाइट के साथ ROG का लोगो दिया गया है. इसके अलावा इसका अल्टीमेट एडिशन कस्टम LED डिस्प्ले के साथ आता है.

​Samsung Galaxy S21
सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S21 को एक फ्रेश लुक दिया है. इसका यूनिबॉडी कैमरा हाउसिंग, मैटफिनिश पैनल और कॉन्ट्रास्टिंग कैमरा इसके लुक को एक खास फील देता है. ये स्मार्टफोन थोड़ा स्लिम है और होल्ड करने में भी कम्फर्टेबले है. इसलिए इस स्मार्टफोन का इस लिस्ट में होना बनता है.

Apple iPhone 13 mini
Apple iPhone 13 मिनी को बस ‘कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में फ्लैगशिप’ के रूप में वर्णित किया जा सकता है. छोटा फॉर्म फैक्टर फोन का मुख्य आकर्षण है, और इसीलिए इसमें ‘मिनी’ मॉनीकर है. ये अनिवार्य रूप से इस सीरीज़ के अन्य फोन के समान ही डिज़ाइन और प्रदर्शन देता है. ये फोन भी प्रोडक्शन के लाल रंग के अलावा पांच अलग-अलग रंग विकल्पों के साथ मार्केट उपलब्ध है.

​Samsung Galaxy Z Fold 3
Samsung Galaxy Z Fold 3 सैमसंग का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है, यह एक क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन है जो न केवल प्रीमियम दिखता है बल्कि यह हमें फोल्डेबल फोन के भविष्य का संकेत भी देता है. इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन इसके पिछले जेनरेसन जैसे कि Z फोल्ड 2 और गैलेक्सी फोल्ड फ़ोन के डिज़ाइन में इम्पोरव के साथ है.

Vivo X70 Pro+|
Vivo एक्स70 प्रो+ भी सबसे आकर्षक दिखने वाले स्मार्टफोन्स में से एक है, इसमें फ्रंट की तरफ कर्व्ड डिस्प्ले और पीछे की तरफ मैट-फिनिश कर्व्ड पैनल है, ये हल्का, पतला है और हाथ में प्रीमियम लगता है.

Mi 11 Ultra
Xiaomi Mi 11 Ultra कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और इसे बनाया भी इसी तरह गया है. स्मार्टफोन में फ्रंट में कर्व्ड डिस्प्ले और कर्व्ड बैक पैनल है. इसका मुख्य डिज़ाइन अट्रैक्शन इसके रियर का कैमरा हाउसिंग के साथ एक छोटा डिस्प्ले जो कि टाइम और नोटिफिकेशन शो करता है.

इसके अलावा इस लिस्ट में Oppo Find X3 Pro, गेमिंग स्मार्टफोन ​iQoo 7 Legend, मिड रेंज का प्रीमियम स्मार्टफोन ​Realme GT , वनप्लस का Nord 2 Pac Man edition जो कि कंपनी के ही नॉर्ड 2 के डिज़ाइन को कैरी करता है. इसके अलावा इस लिस्ट में ओप्पो के दो और फोन Oppo Reno 6 Pro 5G और Oppo Find N भी है.

Tags: Apple, Oneplus, Samsung, Tech news, Vivo, Year Ender





Source link

  • Tags
  • 2021 premium smartphone
  • best android phone 2021
  • iphone 13 pro
  • most beautiful smartphone of 2021
  • oneplus 9 pro
  • samsung flip
  • tech news hindi
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular